मुंगेरः लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज बुधवार को मुंगेर जिला के जमालपुर विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी दुर्गेश सिंह के पक्ष में प्रचार करने खंड बिहारी विद्यालय मैदान पहुंचे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से साथ खास बातचीत की.
चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता 15 साल की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. लोजपा विकल्प बनकर सामने खड़ी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रखने की मनाही किसी को नहीं है. हमलोग उन्हें दिल में बसाते हैं.
'सीएम के दोहरे चरित्र को जनता जान चुकी है'
प्रिंस राज ने साफ लफ्जों में कहा कि तस्वीर की जरूरत हमें नहीं है. प्रधानमंत्री तो हमलोगों के दिल में तो बसते हैं. तस्वीर की जरूरत उन लोगों को है जो गलत लोग हैं. प्रिंस यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र को बिहार की जनता जान चुकी है. 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे इस बात को साबित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू की रैली में 'लालू जिंदाबाद,' भड़के नीतीश
पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को
बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. जिसमें 16 जिले की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर और तीसरे चरण 7 नवंबर को 15 जिले की 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. जबकि चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.