ETV Bharat / state

मुंगेर में कोरोना से दूसरी मौत, मचा हड़कंप

मुंगेर जिले में कोरोना की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. यह व्यक्ति प्रमंडलीय कार्यालय का एक कर्मी था. वहीं इस केस के बाद अन्य कर्मियों के अंदर खौफ बन गया है. इसके साथ ही कर्यालय को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है.

one person died from corona virus
कोरोना से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 6:53 AM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की तबीयत पिछले एक सप्ताह से खराब थी. रविवार को उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.
व्यक्ति का सैंपल लेकर आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग पटना भेजा गया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने कहा कि आयुक्त कार्यालय के कर्मी को दूसरी अन्य बीमारियां भी थी.


22 मार्च को पहली मौत
कोरोना से पहली मौत बिहार में मुंगेर जिले के ही एक व्यक्ति की हुई थी. कतर से आए 38 वर्षीय व्यक्ति को किडनी की बीमारी थी. उसे मुंगेर से पटना इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही 22 मार्च को उसकी मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के बाद उसे संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिया गया, जहां जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था. वहीं लगभग 100 दिन के बाद 8 जुलाई को कोरोना से एक और मौत हो गई.


कमिश्नरी कार्यालय भी आया कोरोना
मुंगेर में एक-एक करके कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. डीएम के गोपनीय कार्यालय के एक रसोईया और दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं अब कोरोना के जद में कमिश्नरी कार्यालय भी आ गया. यहां कार्यरत एक कर्मी को कोरोना हुआ ही नहीं बल्कि कोरोना से उसकी जान चली गई. इसके साथ ही अन्य दो कर्मी पॉजिटिव पाए गए.


कमिश्नरी कार्यालय बंद
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के एक कर्मी की मौत और अन्य दो कर्मियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को 12 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. आयुक्त के सचिव ने बताया कि इस केस के बाद अन्य कर्मियों में भय व्याप्त है. कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है.

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की तबीयत पिछले एक सप्ताह से खराब थी. रविवार को उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.
व्यक्ति का सैंपल लेकर आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग पटना भेजा गया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने कहा कि आयुक्त कार्यालय के कर्मी को दूसरी अन्य बीमारियां भी थी.


22 मार्च को पहली मौत
कोरोना से पहली मौत बिहार में मुंगेर जिले के ही एक व्यक्ति की हुई थी. कतर से आए 38 वर्षीय व्यक्ति को किडनी की बीमारी थी. उसे मुंगेर से पटना इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही 22 मार्च को उसकी मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के बाद उसे संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिया गया, जहां जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था. वहीं लगभग 100 दिन के बाद 8 जुलाई को कोरोना से एक और मौत हो गई.


कमिश्नरी कार्यालय भी आया कोरोना
मुंगेर में एक-एक करके कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. डीएम के गोपनीय कार्यालय के एक रसोईया और दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं अब कोरोना के जद में कमिश्नरी कार्यालय भी आ गया. यहां कार्यरत एक कर्मी को कोरोना हुआ ही नहीं बल्कि कोरोना से उसकी जान चली गई. इसके साथ ही अन्य दो कर्मी पॉजिटिव पाए गए.


कमिश्नरी कार्यालय बंद
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के एक कर्मी की मौत और अन्य दो कर्मियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को 12 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. आयुक्त के सचिव ने बताया कि इस केस के बाद अन्य कर्मियों में भय व्याप्त है. कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.