मुंगेर(तारापुर) : बिहार के मुंगेर में हत्या लूट जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात रौशन यादव (Notorious Roshan Yadav Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार (Tarapur SDPO Pankaj KUmar) ने बताया कि नवटोलिया गांव निवासी रौशन यादव पर आधे दर्जन से अधिक आपराधिक मामले थाने में दर्ज है. पुलिस को कई मामलों में इसकी तलाश थी. यह हमेशा क्षेत्र से फरार रहता है. कुछ दिन पहले ही बाहर से आने पर इसने अपने ही ग्रामीण नीरज कुमार यादव को धमकाने, मारपीट करने तथा एक लाख रुपए रंगदारी मांगने का काम किया गया था.
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामदः पीड़ित नीरज कुमार ने तारापुर थाना में रौशन यादव सहित कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार ने छापामारी कर रौशन यादव को नवटोलिया गांव से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. नवटोलिया के नीरज कुमार ने बताया कि नितेश कुमार सहित अन्य ने गाली-गलौज की व रंगदारी की मांग की.
रंगदारी को लेकर नीरज के साथ हुई थी मारपीटः नीरज कुमार ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर रौशन यादव ने जान से मारने की नीयत से पिस्तौल के बट से सिर पर वार किया, उसके साथी ने गला दबाया. तीसरे साथी ने कमर से लोहे का पिस्तौल निकालकर बदन पर कई जगह मारा. मेरा भाई निर्मल कुमार बीच-बचाव करना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट करने के बाद धमकी भी दी कि गांव में रहना है तो रंगदारी देना ही पड़ेगा.
''रौशन यादव पूर्व के कई कांडो में फरार चल रहा था. इसपर लूट, हत्या जैसे गघन्य मामले दर्ज हैं. पूर्व में जेल भी जा चुका है. हथियार बरामद होने के कारण आर्म्स एक्ट के एक अलग केस 184/22, दर्ज किया गया है.''- पंकज कुमार, एसडीपीओ, तारापुर