मुंगेर: बिहार के मुंगेर में होली का बाजार (Holi Festival in Munger) पूरी तरह से सजा हुआ है. रंग-बिरंगे अबीर और गुलाल से बाजार में रौनक है. कोरोना के कारण दो साल से बाजार फीका था, लेकिन इस साल रौनक है. दुकानों में कई तरह की पिचकारियां देखने को मिल रही हैं, लेकिन यूक्रेनी मिसाइल और मोदी, योगी पिचकारी की भारी मांग (Modi Yogi and Ukraine Pichakaree Demand) है. बच्चे इन पिचकारियों को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली में बढ़ी मोदी मुखौटे की बढ़ी डिमांड.. लेकिन महंगाई से कम हुई रंग पर्व की रंगत
मोदी, योगी और यूक्रेन पिचकारी की मांग: दुकानदार ने बताया कि वे हर साल होली पर नई पिचकारियां बेचते हैं. उनके यहां लगभग 25 तरह की पिचकारियां हैं. इसमें मोदी, योगी और यूक्रेन मिसाइल पिचकारी बच्चों की पसंद बनी हुई है. रूस के द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने पर यूक्रेन की जांबाजी के साथ लड़ने से बच्चे प्रभावित हैं और वे यूक्रेन मिसाइल वाली पिचकारी खरीद रहे हैं. प्लास्टिक से बनी यूक्रेन पिचकारी उन्होंने सीमित मात्रा में मंगाया है, जिसकी खूब डिमांड है और यह पिचकारी हाथों-हाथ बिक रही है
वहीं, विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में भाजपा की जीत से मार्केट में योगी और मोदी पिचकारी की मांग भी है. जैसे ही कोई ग्राहक मोदी पिचकारी के बारे में सुनता है तो तुरंत इसे हाथों-हाथ खरीद लेता है. योगी पिचकारी भी खूब पसंद की जा रही है. ग्राहक मोदी और योगी नाम की पिचकारी खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में होली की खुमारी, फिर याद आयी लालू की कुर्ता फाड़ होली
पिचकारी के दाम में बढ़ोतरी: वहीं, दुकानदार ने बताया कि पिछले 2 साल तो कोरोना संक्रमण के कारण होली का त्यौहार खुले दिल से लोग नहीं मना पाये थे. वे लोग भी दो वर्षों से होली का सामान कम ही मंगाते थे, लेकिन इस साल होली पूरे रंग में है. जिससे पिचकारी, रंग, अबीर और गुलाल की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जो पिचकारी 100 में मिलती थी, वह 115 से लेकर 120 में मिल रही है. मोदी पिचकारी 350, योगी पिचकारी 250 और यूक्रेनी मिसाइल पिचकारी 200 में बेची जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP