ETV Bharat / state

मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन, मंत्री बोले- सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित

जिलाधिकारी ने कांवरिया पथ के किनारे पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधारोपण के साथ ही अस्थाई चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम सहित जिले के कई अधिकारियों ने कांवरिया पथ पर पौधारोपण किया.

श्रावणी मेले का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 5:13 PM IST

मुंगेर: डीएम राजेश मीणा ने दीप जलाकर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजदू रहे. कमराय स्थित अंबिका देवी प्रवेश द्वार के पास मेले का आयोजन किया गया है.

सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित

मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित है. मेले के दौरान कांवरिया पथ पर 24 घंटे बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. उन्होंने जिलाधिकारी को जल्द से जल्द कच्चे कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का निर्देश दिया है, जिससे कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

श्रावणी मेले का उद्घाटन

कांवरिया पथ पर डीएम ने किया पौधारोपण
जिलाधिकारी ने कांवरिया पथ के किनारे पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधारोपण के साथ ही अस्थाई चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम सहित जिले के कई अधिकारियों ने कांवरिया पथ पर पौधारोपण किया. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सही समय पर ड्यूटी नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात कही.

मुंगेर: डीएम राजेश मीणा ने दीप जलाकर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजदू रहे. कमराय स्थित अंबिका देवी प्रवेश द्वार के पास मेले का आयोजन किया गया है.

सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित

मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित है. मेले के दौरान कांवरिया पथ पर 24 घंटे बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. उन्होंने जिलाधिकारी को जल्द से जल्द कच्चे कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का निर्देश दिया है, जिससे कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

श्रावणी मेले का उद्घाटन

कांवरिया पथ पर डीएम ने किया पौधारोपण
जिलाधिकारी ने कांवरिया पथ के किनारे पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधारोपण के साथ ही अस्थाई चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम सहित जिले के कई अधिकारियों ने कांवरिया पथ पर पौधारोपण किया. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सही समय पर ड्यूटी नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात कही.

Intro:मुंगेर - सुल्तानगंज देवघर कच्ची कांवरिया पथ पर मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कमराय स्थित अंबिका देवी प्रवेश द्वार के समीप विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ किया गया। डीएम राजेश मीणा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। वह इस मौके पर बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नरायन मंडल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजदू रहे।
जिलाधिकारी ने कम राय मोड़ के पास कची कांवरिया पथ के किनारे पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधारोपण भी किया साथ ही अस्थाई चिकित्सा शिविर का भी उद्घाटन किया।


Body:मुंगेर की सीमा पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहां की कांवरियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्प है। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों की सुविधा को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। मेला के दौरान कांवरिया पथ पर 24 घंटे बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
मंत्री रामनारायण मंडल ने कच्ची कांवरिया पथ पर किए गए बालू बिछाव में काफी अनियमितता बरते जाने की बात कहें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत कच्ची कांवरिया पथ पर तीन इंच बालू का बिछाव चाल कर करना था। लेकिन संवेदक की ओर से ऐसा नहीं किया गया है। इस बात की जानकारी सरकार और संबंधित आला अधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी को जल्द से जल्द कच्ची कांवरिया पथ बालू बिछाने का निर्देश दिया है। जिससे कावरियो को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। 

बाइट - राम नारायण मंडल, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार ।


Conclusion:वहीं जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने कहा की कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। डीएम ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों के साथ-साथ मेला मित्रों को श्रद्धा एवं सेवा की भावना से कांवरिया तीर्थ यात्रियों को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कांवरिया पथ के किनारे लगाए गए दुकानदारों से बेवजह पानी की बर्बादी रोकने के लिए टंकी लगाकर झरना चलाने, कांवरिया को ताजा एवं स्वच्छ भोजन देने के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है।

कांवरिया पथ पर डीएम ने किया पौधरोपण 
पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से श्रावणी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कमराय मोड़ के समीप कच्ची कांवरिया पथ के किनारे पौधरोपण किया। इस अवसर पर डीएम सहित जिले के कई अधिकारियों ने कांवरिया पथ पर पौधारोपण किया।
साथ ही डीएम ने कांवरिया पथ पर बने अस्थायी चिकित्सा शिविर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौजूद सभी डॉक्टर एवं एएनएम को निर्देश दिया कि कांवरियों की सेवा भक्ति और भाव से करें सही समय से ड्यूटी पर तैनात रहकर शिव भक्तों की सेवा करें। पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं सही समय पर ड्यूटी नहीं करने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही।

बाइट- राजेश मीणा , जिलाधिकारी , मुंगेर ।

Last Updated : Jul 17, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.