ETV Bharat / state

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, चार गिरफ्तार - मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री काे खुलासा किया है. मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्ध निर्मित पिस्टल के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं. चार हथियार तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

मुंगेर में गन फैक्ट्री का उद्भेदन
मुंगेर में गन फैक्ट्री का उद्भेदन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:12 PM IST

मुंगेर: जिले में अवैध हथियार बनाने का धंधा जारी है. एक बार फिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर बरदह गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्ध निर्मित पिस्टल के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं. चार हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें : मुंगेर: महिला नक्सली प्रमिला कोरा गिरफ्तार, 15 वर्षों से माओवादी संगठन में थी सक्रिय

गुप्त सूचना पर छापेमारी
मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव के एक घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन करते हुए मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शमद के घर में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया.

इस दौरान मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शमद के अलावा मो. शाहिद, मो. साकिब, मो. आजाद को हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. इसमें दो पूर्व में भी AK47 हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं.

अर्द्धनिर्मित हथियार समेत कई उपकरण बरामद
अर्द्धनिर्मित हथियार समेत कई उपकरण बरामद

पिस्टल समेत कई उपकरण बरामद
छापेमारी के दौरान एक देसी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, एक बेस मशीन, 50 अर्ध निर्मित पिस्टल, 45 पिस्टल का बैरल, दो पूर्व निर्मित मैगजीन, एक पिस्टल स्लाइड, 7 पिस्टल का अर्धनिर्मित बॉडी, एक मैगजीन फर्मा, एक रीमर, एक छोटा और एक बड़ा डाई, एक धार तेज करने वाला पत्थर, दो अर्ध निर्मित मैगजीन, एक फाइबर प्लेट, आरी पत्ती पांच पीस, छेनी- 03, पंचू एक, वर्मा छोटा बड़ा चार पीस, रेती छोटा और बड़ा 8 पीस बरामद किया गया हैं.

ये भी पढ़ें : मुंगेरः महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर फायरिंग

मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सभी तस्करों को जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. बरदह गांव में अवैध तरीके से घरों में अनवरत मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर हथियार बनाने का सिलसिला जारी है. इसी वजह से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.

मुंगेर: जिले में अवैध हथियार बनाने का धंधा जारी है. एक बार फिर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर बरदह गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्ध निर्मित पिस्टल के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं. चार हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें : मुंगेर: महिला नक्सली प्रमिला कोरा गिरफ्तार, 15 वर्षों से माओवादी संगठन में थी सक्रिय

गुप्त सूचना पर छापेमारी
मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह गांव के एक घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन करते हुए मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शमद के घर में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया.

इस दौरान मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शमद के अलावा मो. शाहिद, मो. साकिब, मो. आजाद को हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. इसमें दो पूर्व में भी AK47 हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं.

अर्द्धनिर्मित हथियार समेत कई उपकरण बरामद
अर्द्धनिर्मित हथियार समेत कई उपकरण बरामद

पिस्टल समेत कई उपकरण बरामद
छापेमारी के दौरान एक देसी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, एक बेस मशीन, 50 अर्ध निर्मित पिस्टल, 45 पिस्टल का बैरल, दो पूर्व निर्मित मैगजीन, एक पिस्टल स्लाइड, 7 पिस्टल का अर्धनिर्मित बॉडी, एक मैगजीन फर्मा, एक रीमर, एक छोटा और एक बड़ा डाई, एक धार तेज करने वाला पत्थर, दो अर्ध निर्मित मैगजीन, एक फाइबर प्लेट, आरी पत्ती पांच पीस, छेनी- 03, पंचू एक, वर्मा छोटा बड़ा चार पीस, रेती छोटा और बड़ा 8 पीस बरामद किया गया हैं.

ये भी पढ़ें : मुंगेरः महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर फायरिंग

मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सभी तस्करों को जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. बरदह गांव में अवैध तरीके से घरों में अनवरत मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर हथियार बनाने का सिलसिला जारी है. इसी वजह से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.