ETV Bharat / state

जमालपुर रेल कारखाना के अस्तित्व के संघर्ष के लिए व्यवसाई हुए एकजुट - The existence of the railway factory is in danger

जमालपुर में मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में जमालपुर व्यवसाई प्रतिनिधियों की एक बैठक की गई. वर्तमान में रेल कारखाना जमालपुर के अस्तित्व को लेकर चर्चाएं हुईं. इसमें बाजार के कई लोग मौजूद थे.

जमालपुर में बैठक
जमालपुर में बैठक
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:17 PM IST

मुंगेर (जमालपुर): स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में जमालपुर व्यवसाई प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई. व्यवसाईयों ने कहा कि जमालपुर शहर की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर पर आधारित है. वर्तमान में रेल कारखाना जमालपुर के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है.

जमालपुर रेल कारखाना के समाप्त होते ही शहर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी. वर्ष 1862 में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना आज अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय जमालपुर रेल कारखाना में जहां वाष्प इंजन के निर्माण, रेल चक्का निर्माण, स्प्रिंग सहित कई अन्य उपकरणों के निर्माण में महारथ हासिल थी.

जमालपुर में व्यवसाई
जमालपुर में व्यवसाई

ये भी पढ़ें- CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय जायसवाल- सुबह तक सब कुछ हो जाएगा स्पष्ट

कई जगहों से प्रतिनिधि थे मौजूद
बैठक में आगामी 23 जनवरी को तिरंगा जागरुकता अभियान एवं 7 फरवरी को मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में धर्मशाला रोड, सोना पट्टी, मारवाड़ी पट्टी, किराना पट्टी, सदर बाजार, जनता मोड़, भारत माता चौक, नयागांव, अवंतिका रोड के सैकड़ों व्यवसायी जो मनिहारी दुकान, किराना दुकान, कपड़ा व्यवसाय, इलेक्ट्रिक दुकानदार, मोबाइल दुकानदार, स्वर्ण व्यवसाई, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मुंगेर (जमालपुर): स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में जमालपुर व्यवसाई प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई. व्यवसाईयों ने कहा कि जमालपुर शहर की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर पर आधारित है. वर्तमान में रेल कारखाना जमालपुर के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है.

जमालपुर रेल कारखाना के समाप्त होते ही शहर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी. वर्ष 1862 में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना आज अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय जमालपुर रेल कारखाना में जहां वाष्प इंजन के निर्माण, रेल चक्का निर्माण, स्प्रिंग सहित कई अन्य उपकरणों के निर्माण में महारथ हासिल थी.

जमालपुर में व्यवसाई
जमालपुर में व्यवसाई

ये भी पढ़ें- CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय जायसवाल- सुबह तक सब कुछ हो जाएगा स्पष्ट

कई जगहों से प्रतिनिधि थे मौजूद
बैठक में आगामी 23 जनवरी को तिरंगा जागरुकता अभियान एवं 7 फरवरी को मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में धर्मशाला रोड, सोना पट्टी, मारवाड़ी पट्टी, किराना पट्टी, सदर बाजार, जनता मोड़, भारत माता चौक, नयागांव, अवंतिका रोड के सैकड़ों व्यवसायी जो मनिहारी दुकान, किराना दुकान, कपड़ा व्यवसाय, इलेक्ट्रिक दुकानदार, मोबाइल दुकानदार, स्वर्ण व्यवसाई, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.