पटना/मुंगेर: मैट्रिक परीक्षा के आज दूसरे दिन मैथ का कथित प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है. परीक्षा सेंटर के बाहर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बीच व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से यह कथित प्रश्न पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह आज आयोजित हो रहे मैथ विषय का प्रश्न पत्र है.
तेजी से वायरल हो रहा प्रश्न पत्र
जिले के उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, बैजनाथ गर्ल स्कूल, मॉडल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के बाहर यह प्रश्न पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह प्रश्न पत्र आज के मैथ के पेपर का है. एक अभिभावक ने बताया कि 500 रुपये व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें मुहैया कराया गया है. प्रश्न पत्र देने वाले ने कहा है कि प्रश्न पत्र सही है अगर सही नहीं हुआ तो पैसे वापस कर दूंगा.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा
अभिभावक और छात्र होते हैं परेशान
आजकल लगभग सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा आरंभ होने के कुछ घंटे पहले ही पेपर वायरल होने लगा है. इससे अभिभावक और छात्र दोनों परेशान हो जाते है. एक छात्र ने बताया कि अमूमन प्रश्न पत्र जो वायरल होता है, वह बाद में गलत निकलते हैं. अभिभावक उस प्रश्न पत्र का जल्दी से आंसर शीट बनाकर देते हैं और छात्रों को न चाहते हुए भी याद करना पड़ता है. जिससे उनका समय बर्बाद होता है. अब तो परीक्षा खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि कथित प्रश्न पत्र सही है या किसी ने फर्जीवाड़ा कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'
नोट- ईटीवी भारत इस प्रश्न पत्र के सही है या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.