ETV Bharat / state

मुंगेरः काम से लौट रहे मजदूर की पड़ोसी ने अपने बेटों संग मिलकर की हत्या - itwa village

धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय एक मजदूर पंकज मंडल की उसी के गांव के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

munger
धरहरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:53 AM IST

मुंगेरः जिले के धरहरा थाना क्षेत्र से एक मजदूर की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. बताया जाता हैे कि काम से लौट रहे उस मजदूर को उसके ही पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पीट-पीटकर पहले तो अधमरा कर दिया. उसके बाद तीनों आरोपियों ने मजदूर को पास के ही तलाब में डुबोकर मार डाला. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर: बकरी बनी महिला के मौत की वजह, जानिए क्या है पूरा मामला?

शव को तालाब में ही छिपा दिया
जानकारी के अनुसार यह मामला धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है. यहां के रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर पंकज मंडल की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीटकर और तालाब में डुबोकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद आरोपियों ने शव को तालाब में ही छिपा दिया.

घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी पंकज मंडल मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था. तभी इटवा गांव के ही अपराधी चंदर मंडल ने अपने दो पुत्रों छोटू मंडल एवं संजीव मंडल के साथ मिलकर गांव से कुछ दूर दशरथपुर बंगलवा मुख्य मार्ग पर महादलित टोला के पास लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. उसके बाद पास के लोहची तालाब पर ले गए और उसके भाई को डुबोकर मार डाला.

munger
मजदूर का शव

तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तुरंत घटनासथल पर पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की. उसके बाद छापेमारी कर चन्दर मंडल और उसके दोनो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मुंगेरः जिले के धरहरा थाना क्षेत्र से एक मजदूर की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. बताया जाता हैे कि काम से लौट रहे उस मजदूर को उसके ही पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पीट-पीटकर पहले तो अधमरा कर दिया. उसके बाद तीनों आरोपियों ने मजदूर को पास के ही तलाब में डुबोकर मार डाला. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर: बकरी बनी महिला के मौत की वजह, जानिए क्या है पूरा मामला?

शव को तालाब में ही छिपा दिया
जानकारी के अनुसार यह मामला धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है. यहां के रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर पंकज मंडल की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीटकर और तालाब में डुबोकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद आरोपियों ने शव को तालाब में ही छिपा दिया.

घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी पंकज मंडल मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था. तभी इटवा गांव के ही अपराधी चंदर मंडल ने अपने दो पुत्रों छोटू मंडल एवं संजीव मंडल के साथ मिलकर गांव से कुछ दूर दशरथपुर बंगलवा मुख्य मार्ग पर महादलित टोला के पास लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. उसके बाद पास के लोहची तालाब पर ले गए और उसके भाई को डुबोकर मार डाला.

munger
मजदूर का शव

तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तुरंत घटनासथल पर पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की. उसके बाद छापेमारी कर चन्दर मंडल और उसके दोनो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.