मुंगेरः जिले के धरहरा थाना क्षेत्र से एक मजदूर की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. बताया जाता हैे कि काम से लौट रहे उस मजदूर को उसके ही पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पीट-पीटकर पहले तो अधमरा कर दिया. उसके बाद तीनों आरोपियों ने मजदूर को पास के ही तलाब में डुबोकर मार डाला. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर: बकरी बनी महिला के मौत की वजह, जानिए क्या है पूरा मामला?
शव को तालाब में ही छिपा दिया
जानकारी के अनुसार यह मामला धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है. यहां के रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर पंकज मंडल की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीटकर और तालाब में डुबोकर हत्या कर दी गयी. उसके बाद आरोपियों ने शव को तालाब में ही छिपा दिया.
घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी पंकज मंडल मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था. तभी इटवा गांव के ही अपराधी चंदर मंडल ने अपने दो पुत्रों छोटू मंडल एवं संजीव मंडल के साथ मिलकर गांव से कुछ दूर दशरथपुर बंगलवा मुख्य मार्ग पर महादलित टोला के पास लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. उसके बाद पास के लोहची तालाब पर ले गए और उसके भाई को डुबोकर मार डाला.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तुरंत घटनासथल पर पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की. उसके बाद छापेमारी कर चन्दर मंडल और उसके दोनो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया.