मुंगेर: कोरोना का कहर दुनियाभर में जारी है. देश में भी इसके संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. लॉकडाउन उन्हीं में से एक उपाय है, जो सबसे कारगर साबित हो रहा है. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं इस जरूरत की घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा मुंगेर में देखने को मिला, जब यहां न्यायाधीश जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने सहयोगी न्यायाधीशों के साथ लोगों के बीच सूखा राशन बांटा.
न्यायाधीशों ने बांटा सूखा राहत
गुरुवार को मुंगेर जिला के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार दुबे, एडीजे द्वितीय अनिल कुमार मिश्रा, बी एल एस एस सचिव सह रजिस्टर अखिलेश पांडे, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश समेत कई अन्य न्यायाधीश जिला के नंदकुमार उच्च विद्यालय के मैदान में, मक्ससपुर दुर्गा स्थान के मैदान में, विजय चौक सड़क पर बीआरएम कॉलेज के सामने वाली सड़क पर पहुंचकर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया.
सूखा राशन के पैकेट में आटा, चावल, आलू, दाल, सरसों तेल रखा था. लॉकडाउन के कारण मजदूर, रिक्शा चालक, खेतिहर किसान काफी परेशान हैं. इन जरूरतमंदों के बीच मुंगेर के न्यायाधीश वर्ग मदद के लिए पहुंचने लगे हैं. इन लोगों जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया.
लॉकडाउन के पालन की सलाह
लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पैसों की कमी हो गई है. उनके पास जरूरत के सामान खरीदने के भी पैसे नहीं हैं. ऐसे लोगों को समाज के न्यायधीश वर्ग से सहयोग मिला है. मुंगेर के लगभग आधा दर्जन न्यायधीश सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों को राशन, खाद्यान्न वितरण किया. इस दौरान न्यायाधीशों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रहने की सलाह दी.