मुंगेर: कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राजद के आह्वान पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस मानव श्रृंखला में महागठबंधन दल के लोगों ने भाग लिया और सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई. इसी कड़ी में जिले के मुंगेर, जमालपुर, बरियारपुर, तारापुर, हवेली खड़कपुर, असरगंज, संग्रामपुर, धरहरा सहित मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर लेकर मानव श्रृंखला बनाई.
इस दौरान महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेताओं ने मानव श्रृंखला में शामिल हुए. मानव श्रृखंला के दौरान शामिल कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान सड़कों पर महागठबंधन के तमाम नेता हाथों से हाथ मिलाते देखे गये.
'केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी को कानूनी मान्यता दिलाने और किसानों के समर्थन में महागठबंधन मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. किसान 2 महीने से अधिक समय हो गया अभी भी आंदोलनरत है. लेकिन किसानों के प्रति केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. मानव श्रृंखला से काम नहीं होगा तो हम लोगों बड़े आंदोलन भी करेंगे.'- अविनाश कुमार विद्यार्थी, नेता, राजद
यह भी पढ़ें - कृषि कानून के विरोध में बनाई गई मानव श्रृंखला, कानून को वापस लेने की मांग
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
केंद्र की सरकार किसानों को बदहाल करने के लिए यह काले कानून लाई है. इन कानूनों से पूंजीपतियों को सीधा फायदा होगा. किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा. इसलिए अंतिम क्षण तक राष्ट्रीय जनता दल इसके लिए संघर्ष करेगी. हम लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस लें. हम लोग सड़क से संसद तक इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारी मांग है कि इन नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.'- दिव्या प्रकाश, नेता, राजद