मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) शुरू हो चुका है. मुंगेर के तारापुर प्रखंड के 10 पंचायतों में 24 सितंबर को हुए मतदान के बाद रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना (Counting) के सभी परिणाम देर रात तक क्लियर हो जाएंगे. इस संबंध में डीएम न बताया कि काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, कहा- नहीं झेल पा रहा महंगाई की मार
जिलाधिकारी ने बताया कि इस पंचायतवार वोटों की काउंटिंग की जाएगी. एक पंचायत में जितने वार्ड हैं उतने टेबल लगाए गए हैं. डीएम ने बताया कि कहा कि तारापुर प्रखंड अंतर्गत तारापुर पंचायत में सबसे अधिक 17 वार्ड हैं, इसलिए मतगणना के लिए 17 टेबल लगाए गए हैं. आवश्यकतानुसार इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है और जरुरत के हिसाब से ही मतगणना के लिए कर्मचारी लगाए जाएंगे.
जिलाधिकारी के बताया कि वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी होंगे. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, 1 काउंटिंग सुपरवाइजर और 1 काउंटिंग एजेंट के रूप में काम करेंगे. बताते चलें कि पंच एवं सरपंच पद के लिए डाले गए वोटों की गिनती के लिए अधिक मतगणनाकर्मियों को लगाया जाएगा, क्योंकि ये दोनों पदों पर वोट देने के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- चुनावी चौपाल: गांव तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पूछा- क्यों दें वोट?
"मतगणना की सभी प्रक्रिया का लाइव वेबकास्टिंग किया जाएगा जो चुनाव आयोग के साइट पर उपलब्ध रहेगा. प्रत्येक टेबल पर सीसीटीवी की निगाह होगी. बिना रूके काउंटिंग का लाइव चलता रहेगा. इसके अलावा पारदर्शिता के लिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी की जाएगी."- नवीन कुमार, जिलाधिकारी
कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. इस संबंध में मुंगेर के एसपी रघुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि दो डीएसपी रैंक के पदाधिकारी, 4 सर्किल इंस्पेक्टर एवं 100 पुलिस के जवान मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें- बूथ बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, बोले मतदाता- पिछले चुनाव में चली थी गोली, हमें लगता है डर
एसपी ने बताया कि गौशाला पूरब सराय के पास बैरिकेडिंग के समय ही गुररते समय पास अनिवार्य होगा. प्रशासन द्वारा निर्गत पास होने के बाद ही बैरिकेडिंग को पार किया जा सकेगा. इसके अलावा प्रथम प्रवेश द्वार के पास मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जाएगी. अंत में रिजर्व हॉल के पास भी जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
इतना ही जिलाधिकारी की तरफ से विजयी प्रत्याशियों को क्षेत्र में जाकर विजयी जुलूस निकालने पर भी रोक है. क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो संबंधित प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है.