मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकारामपुर गांव में फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी (Firing In Munger) हुई. आधे घंटे तक दो पक्षों में गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई थी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी (Munger SP JJ Reddy) ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इन्हें भी पढ़ें- बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा
"मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकारामपुर इलाके में फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. वायरल वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है."-जेजे रेड्डी, पुलिस अधीक्षक, मुंगेर
क्या है मामलाः टीकारामपुर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को लेकर अलग-अलग गुटों में बर्चस्व जारी है. शराब बेचने के चक्कर में शराब माफिया आपस में ही उलझ जाते हैं. इसी कड़ी में बीते शनिवार की शाम मोहली पंचायत के टीकारामपुर बिंद टोली में शराब माफिया आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के गोलीबारी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कोई दीवार के पीछे छिपकर पिस्टल से फायरिंग कर रहा था तो कोई सामने से गोलीबारी कर रहा था.
फायरिंग में शामिल थे 18 से 25 वर्ष के युवकः वहीं वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद गोलीबारी करने वाले सभी 18 से 25 वर्ष के युवक है, जो हाथों में देसी कट्टा लेकर खुलेआम गोलीबारी कर रहे थे. वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वहीं दूसरी तरफ गोलीबारी के इस मामले में दोनों पक्ष में से कोई भी थाने नहीं पहुंचा है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी जारीः इधर मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी रवि कांत प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी की घटना घटित हुई है. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इस तरह की घटना कानूनन अपराध है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. मामल में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- पटना में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर