मुंगेर: बिहार के मुंगेर में जमीन विवाद में (land dispute in Munger ) गोलीबारी का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर इलाके में जमीन विवाद को लेकर भाई और बहन के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान गोलीबारी भी की गई. मारपीट में भांजे ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से अपने ही मामा और मामी पर गोली चला दी. गोली दोनों के सिर को छूती हुई निकल गयी. घटना के बाद महिला को हायर सेंटर भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, तीन लोग घायल
सगे भाई-बहन के परिवार जमीन मापी को लेकर आपस में भिड़े: मिली जानकारी के अनुसार जमीन नापी के दौरान सगे भाई-बहन के परिजनों आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष में जमकर लाठी और डंडे से मारपीट हुई. इसके बाद फायरिंग भी शुरू हो गई. इस घटना में पिंकू यादव उर्फ शशि भूषण और उसकी पत्नी रीना देवी को गोली लगी हैं. वहीं दूसरे पक्ष से सुबोध कुमार सुमन और अर्चना देवी घायल हो गई है. दोनों परिवार वालों के घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोली लगने से एक महिला हुई है घायलः मारपीट और गोलीबारी के संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. एक महिला को गोली लगी है और तीन अन्य लोग घायल हैं. वहीं एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
"जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. एक महिला को गोली लगी है और तीन अन्य लोग घायल हैं. वहीं एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही" - राजेश कुमार, एसडीपीओ, सदर