ETV Bharat / state

शुरू हुआ मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, जल्द प्रकाशित होगा रिजल्ट

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अब तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया है. लेकिन, सरकार की ओर से आदेश मिलने और शिक्षकों के हड़ताल वापस लेने के बाद दोबारा कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है.

कॉपियों की जांच करते टीचर
कॉपियों की जांच करते टीचर
author img

By

Published : May 7, 2020, 2:10 PM IST

Updated : May 7, 2020, 6:01 PM IST

मुंगेर: मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर एक बार फिर से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. जिले में इसके लिए 4 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जो जिला स्कूल, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी और 2 केंद्र मॉडल उच्च विद्यालय में बने हैं.

दरअसल, माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल और कोरोना संक्रमण के कारण कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित होता जा रहा था. अब मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य दोबारा आरंभ हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि मूल्यांकन केंद्र में आने वाले परीक्षकों को केंद्र तक पहुंचने के लिए बीएसईबी की ओर से परीक्षकों और उनके निजी वाहनों को पास दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

सरकार की ओर से किए गए हैं उपाय
जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भी कई उपाय किए गए हैं. मूल्यांकन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. पर्याप्त संख्या में साबुन रखा हुआ है. सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है. नॉनकॉन्टैक्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर से सभी के ज्वर की जांच भी की जा रही है. स्वस्थ रहने के बाद ही वीक्षक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करेंगे. दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल के कारण कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ था. अब मूल्यांकन के बाद मैट्रिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

मुंगेर: मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर एक बार फिर से मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. जिले में इसके लिए 4 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जो जिला स्कूल, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी और 2 केंद्र मॉडल उच्च विद्यालय में बने हैं.

दरअसल, माध्यमिक शिक्षक संघ के हड़ताल और कोरोना संक्रमण के कारण कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित होता जा रहा था. अब मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य दोबारा आरंभ हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि मूल्यांकन केंद्र में आने वाले परीक्षकों को केंद्र तक पहुंचने के लिए बीएसईबी की ओर से परीक्षकों और उनके निजी वाहनों को पास दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

सरकार की ओर से किए गए हैं उपाय
जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भी कई उपाय किए गए हैं. मूल्यांकन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. पर्याप्त संख्या में साबुन रखा हुआ है. सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है. नॉनकॉन्टैक्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर से सभी के ज्वर की जांच भी की जा रही है. स्वस्थ रहने के बाद ही वीक्षक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करेंगे. दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल के कारण कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ था. अब मूल्यांकन के बाद मैट्रिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित होने का मार्ग भी प्रशस्त होगा.

Last Updated : May 7, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.