ETV Bharat / state

मतगणना के दौरान पुलिस और महागठबंधन कार्यकर्ताओं में झड़प

author img

By

Published : May 23, 2019, 2:04 PM IST

पुलिस जवानों ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को चेकिंग के दौरान रोका. जिसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों में थोड़ी नोंकझोंक हुई.

पुलिस जवान से उलझे महागठबंधन कार्यकर्ता

मुंगेर: जिले के आरडीएन्डडीजे कॉलेज में मतगणना जारी है. रूझान से मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए बढ़त बनाए हुए है. इसी बीच महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी मतगणना केंद्र पंहुची. वहां तैनात सुरक्षाबल के जवानों से उनकी झड़प भी हुई.

दरअसल, मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित है. लेकिन, नीलम देवी के पास मोबाइल था.

मतगणना केंद्र पहुंची नीलम देवी

नीलम देवी ठोक रही जीत की ताल
पुलिस जवानों ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को चेकिंग के दौरान रोका. जिसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों में थोड़ी नोंकझोंक हुई. बाद में मुंगेर एसपी गौरब मंगला ने बीच-बचाव करते हुए इस मामले को शांत कराया. अभी तक हुई मतगणना में नीलम देवी कांग्रेस को 72,809 और ललन सिंह जदयू को 1,00,012 वोट मिले हैं. ललन सिंह 39,191 वोट से आगे हैं. इसके बावजूद नीलम देवी लगातार अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

मुंगेर: जिले के आरडीएन्डडीजे कॉलेज में मतगणना जारी है. रूझान से मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए बढ़त बनाए हुए है. इसी बीच महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी मतगणना केंद्र पंहुची. वहां तैनात सुरक्षाबल के जवानों से उनकी झड़प भी हुई.

दरअसल, मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित है. लेकिन, नीलम देवी के पास मोबाइल था.

मतगणना केंद्र पहुंची नीलम देवी

नीलम देवी ठोक रही जीत की ताल
पुलिस जवानों ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को चेकिंग के दौरान रोका. जिसको लेकर उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों में थोड़ी नोंकझोंक हुई. बाद में मुंगेर एसपी गौरब मंगला ने बीच-बचाव करते हुए इस मामले को शांत कराया. अभी तक हुई मतगणना में नीलम देवी कांग्रेस को 72,809 और ललन सिंह जदयू को 1,00,012 वोट मिले हैं. ललन सिंह 39,191 वोट से आगे हैं. इसके बावजूद नीलम देवी लगातार अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

Intro:बिहार,मुंगेर
मनीष कुमार
23,5,2019
स्लग,मतगणना में नोकझोक।
एंकर,मुंगेर के आर डी एन्ड डीजे कॉलेज में लोकसभा की मतगणना में पंहुची कांग्रेस प्रतियासी नीलम देवी ,मगर पुलिस कर्मी ने उन्हें रोकी किउंकि उनके पास मोबाइल थी जिसको लेकर अपने समर्थकों के साथ और पुलिस कर्मी में थोड़ी नोकझोक हुई बाद में मुंगेर sp गौरब मंगला ने बीच बचाव करते हुए इस मामले को शांत कराया।अभीतक इस मतगणना में नीलम देवी कांग्रेस को 72,809 और ललन सिंह जदयू को 100012 जिससे ललन सिंह 39,191 वोट से आगे है।इसके बाबजूद नीलम देवी ने कहा मैं जीत रही हूं और बिपच्छ को कचकचा के दाब देंगे।
बाईट,नीलम देवी।


Body:मुंगेर लोकसभा की मतगणना में कांग्रेस प्रतियासी नीलम देवी और पुलिस कर्मी में हुई नोकझोक बाद में मुंगेर sp के द्वारा हस्तछेप कर मामले को शांत कराया।


Conclusion:मुंगेर लोकसभा की मतगणना में कांग्रेस प्रतियासी नीलम देवी और पुलिस कर्मी में हुई नोकझोक बाद में मुंगेर sp के द्वारा हस्तछेप कर मामले को शांत कराया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.