ETV Bharat / state

मुंगेर में नगर निगम कर्मी और उसके बेटे पर जानलेवा हमला, जमीन विवाद में हश्र बुरा होने की दी धमकी - बिहार में जमीन को लेकर विवाद

Father And Son Beaten In Munger: मुंगेर में बदमाशों ने एक पिता-पुत्र को पीट-पीटकर घायल कर दिया. ये हमला तब हुआ जब दोनों खेत जोतकर अपने घर वापस आ रहे थे. पढ़ेें पूरी खबर..

Etv Bharat
मुंगेर में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 1:29 PM IST

मुंगेर: बिहार के ग्रामीण इलाकों में जमीन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के किसी ना किसी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटती रहती है. ताजा मामला राज्य के मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां पिता-पुत्र सहित उनके स्वजनों पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज: मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में मुंगेर नगर निगम कर्मी जयशंकर प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मामला जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के महगामा गांव का है.

घर लौटने के दौरान मारपीट: दरअसल, धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत के खजुरिया गांव में जयशंकर प्रसाद का पुत्र निशांत कुमार अपने ट्रैक्टर से महगामा में खेत जुताई करने गया था. जिसके बाद वह वापस अपने घर खजुरिया लौट रहा था. तभी महगामा पंचायत निवासी सौदागर यादव के पुत्र नीरज यादव अपने सहयोगियों के साथ निशांत कुमार पर जानलेवा हमला करने पहुंच गया. इस हिंसा में निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया.

ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती: वहीं, पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने धमकी दी है कि मेरे इलाके में खेत जोतने वाले का यही हश्र होगा. हमलावरों ने जख्मी निशांत के पिता मुंगेर नगर निगम कर्मी जयशंकर प्रसाद व उसके स्वजन को भी खजुरिया आने के क्रम में घेर कर बुरी तरह पीटा. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

"खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में किया जा रहा है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." - जयप्रकाश सिंह, लडैयाटांङ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- नवादा में खेत पटवन के विवाद में हुई मारपीट, 4 जख्मी

मुंगेर: बिहार के ग्रामीण इलाकों में जमीन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के किसी ना किसी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटती रहती है. ताजा मामला राज्य के मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां पिता-पुत्र सहित उनके स्वजनों पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज: मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में मुंगेर नगर निगम कर्मी जयशंकर प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मामला जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के महगामा गांव का है.

घर लौटने के दौरान मारपीट: दरअसल, धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत के खजुरिया गांव में जयशंकर प्रसाद का पुत्र निशांत कुमार अपने ट्रैक्टर से महगामा में खेत जुताई करने गया था. जिसके बाद वह वापस अपने घर खजुरिया लौट रहा था. तभी महगामा पंचायत निवासी सौदागर यादव के पुत्र नीरज यादव अपने सहयोगियों के साथ निशांत कुमार पर जानलेवा हमला करने पहुंच गया. इस हिंसा में निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया.

ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती: वहीं, पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने धमकी दी है कि मेरे इलाके में खेत जोतने वाले का यही हश्र होगा. हमलावरों ने जख्मी निशांत के पिता मुंगेर नगर निगम कर्मी जयशंकर प्रसाद व उसके स्वजन को भी खजुरिया आने के क्रम में घेर कर बुरी तरह पीटा. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

"खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में किया जा रहा है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी." - जयप्रकाश सिंह, लडैयाटांङ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- नवादा में खेत पटवन के विवाद में हुई मारपीट, 4 जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.