ETV Bharat / state

Munger News: मुंगेर में पत्थर माफिया व लकड़ी तस्करों ने वन पदाधिकारी पर किया हमला, वाइल्ड टेकर जख्मी - Etv Bharat Bihar

बिहार के मुंगेर में वन पदाधिकारी पर हमला किया गया है. इस हमले में वाइल्ड टेकर राम पुकार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज किया जा रहा है. इस हमले में वन विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में वन पदाधिकारी पर हमला
मुंगेर में वन पदाधिकारी पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 2:01 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में वन पदाधिकायों पर हमला (Forest officer attacked in Munger) की गई. घटना जिले के धरहरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि अवैध पत्थर उत्खनन करने वालों व लकड़ी तस्करों के द्वारा हमला किया गया है. वन विभाग की टीम शनिवार को छापेमारी करने के लिए गई थी. इसी दौरान माफियाओं और तस्करों ने हमला बोल दिया, जिसमें वाहन में सवार वाइल्ड टेकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पत्थरबाजी में गाड़ी क्षतिग्रस्त.. देखें VIDEO

सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त: इस हमले में वन विभाग की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. गंभीर रूप से जख्मी राम पुकार यादव को सामुदायिक केंद्र धरहरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दरअसल, मुंगेर जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लडैयाटांड़ थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले व लकड़ी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर बड़ी संख्या में मौजूद पत्थर माफियाओं व लकड़ी तस्करों ने हमला बोल दिया.

केयर टेकर जख्मीः माफियाओं व तस्करों ने जमकर रेंजर के सरकारी वाहन पर पत्थरबाजी की है. इस हमले में वाहन के शीशे चूर-चूर हो गए हैं. हमले के दौरान कई वन कर्मियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. टेकर केयर राम पुकार यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए. बदमाशों ने केयर टेकर की पिटाई कर दी. राम पुकार यादव को सिर में गंभीर चोट लगी है.

छापेमारी कने कई थी टीमः वन क्षेत्र पदाधिकारी जंग बहादुर राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने 3 व 5 जून को पत्थर माफियाओं और जंगली क्षेत्र में सक्रिय अवैध तस्करों के विरुद्ध छापेमारी की थी. औड़ा बगीचा के पत्थर माफिया के पास से अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया था. इसके बाद बीड़ी का पत्ता लदे वाहन जब्त करने के बाद कई अवैध लकड़ी तस्करों को भी धर दबोचा गया. वन विभाग की हुई इस कारवाई से पत्थर माफियाओं ने 5 जून को इटवा चौक पर शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया था.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में वन पदाधिकायों पर हमला (Forest officer attacked in Munger) की गई. घटना जिले के धरहरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि अवैध पत्थर उत्खनन करने वालों व लकड़ी तस्करों के द्वारा हमला किया गया है. वन विभाग की टीम शनिवार को छापेमारी करने के लिए गई थी. इसी दौरान माफियाओं और तस्करों ने हमला बोल दिया, जिसमें वाहन में सवार वाइल्ड टेकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पत्थरबाजी में गाड़ी क्षतिग्रस्त.. देखें VIDEO

सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त: इस हमले में वन विभाग की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. गंभीर रूप से जख्मी राम पुकार यादव को सामुदायिक केंद्र धरहरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दरअसल, मुंगेर जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लडैयाटांड़ थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले व लकड़ी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर बड़ी संख्या में मौजूद पत्थर माफियाओं व लकड़ी तस्करों ने हमला बोल दिया.

केयर टेकर जख्मीः माफियाओं व तस्करों ने जमकर रेंजर के सरकारी वाहन पर पत्थरबाजी की है. इस हमले में वाहन के शीशे चूर-चूर हो गए हैं. हमले के दौरान कई वन कर्मियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. टेकर केयर राम पुकार यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए. बदमाशों ने केयर टेकर की पिटाई कर दी. राम पुकार यादव को सिर में गंभीर चोट लगी है.

छापेमारी कने कई थी टीमः वन क्षेत्र पदाधिकारी जंग बहादुर राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने 3 व 5 जून को पत्थर माफियाओं और जंगली क्षेत्र में सक्रिय अवैध तस्करों के विरुद्ध छापेमारी की थी. औड़ा बगीचा के पत्थर माफिया के पास से अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया था. इसके बाद बीड़ी का पत्ता लदे वाहन जब्त करने के बाद कई अवैध लकड़ी तस्करों को भी धर दबोचा गया. वन विभाग की हुई इस कारवाई से पत्थर माफियाओं ने 5 जून को इटवा चौक पर शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.