मुंगेरः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. मंगलवार को 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 445 हो गई.
लापरवाही बरत रहे हैं लोग
सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ने का यह एक मुख्य वजह हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग लापरवाह बने हुए हैं. ऐसे में यदि संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
1500 रुपए वसूले गए जुर्माना
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क के बाहर घूमने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. मंगलवार के सदर एसडीएम खगेश चंद्र झा के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 1500 रुपए जुर्माना वसूले गए.