मुंगेर: जिले में कोरोना के फिर 7 नए मरीज मिलने से फिर हड़कंप मच गया है. जिले में रोज नए- नए इलाके में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को जहां 13 नए संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को भी 7 नए संक्रमित मरीज मिले. बात करें पिछले 1 सप्ताह से के डाटा की तो लगभग 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से बचना है तो गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा.
एक्टिव मरीजों की सख्या हुई 70
कोरोना मरीज के संबंध में पूछे जाने पर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि कोरोना ने एक बार फिर से मुंगेर जिले में रफ्तार पकड़ ली है. रोज नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं पिछले 4 दिनों से लगभग 1 दर्जन से अधिक मरीज मिल रहे थे. आज 7 नए मरीज मिले हैं 7 नए मरीज मिलने से जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीज 3918 मिले है. वर्तमान में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 70 है.
61 लोगों की हो चुकी है मौत
जिले में अब तक कोरोना से 61 लोगों की मौत हुई है. आज मुंगेर जिले में 418 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया है. तीन वैक्सीन आज वेस्टेज हुआ है. जगह-जगह मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के लोग मास्क का उपयोग सही से नहीं कर रहे हैं. कोरोना का फैलाव अधिक ना हो इसके लिए जिला प्रशासन तटस्थ है.
मास्क जांच अभियान में तेजी
मुंगेर डीएम रचना पाटिल,एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ,एसीएमओ सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के बीडीओ भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में मास्क जांच अभियान चला रहे हैं. खुद मुंगेर की सड़कों पर डीएम और एसपी भी मास्क जांच करने उतरे हैं. जो व्यक्ति बिना मास्क के नजर आते हैं उनसे 50 रुपये का जुर्माना वसूल कर उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. इस को फैलने से रोकने के लिए लोग जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले.