मुंगेर: मोकामा विधायक अनंत सिंह के काफिले की एक गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला दिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई. घटना कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास की है, जब बाहुबली विधायक पीरीबाजार के घोसैठ से चुनावी सभा कर लौट रहे थे.
जख्मी बच्ची को मुंगेर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मदनपुर गांव के रघुनंदन मिश्रा की आठ वर्षीय पुत्री अपने घर के सामने खेल रही थी. तभी अनंत सिंह के काफिले की एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में बच्ची को टक्कर मारकर भागने में सफल रहा.
लोगों में आक्रोश
विधायक अनंत सिंह एवं उनके काफिले में शामिल उनके कार्यकर्ताओं की संवेदनशीलता को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उक्त चोटिल बच्ची का इलाज चल रहा था. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्षेत्र में सक्रिय हैं अनंत
गौरतलब है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से अनंत सिंह क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने लोकसक्षा क्षेत्र में अभी से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. सोमवार को लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों से सेट गांव से चुनावी सभा कर लौट रहे थे. तभी उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी से बच्ची को टक्कर मारकर दिया.