मुंगेर: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे. दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) में अपनी जीत को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ मैदान में डटी हुई हैं. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वे राजद (RJD) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर बरसे.
ये भी पढ़ें:कन्हैया की जनता से अपील- 'वोट के महत्व को समझें, विकास और मुद्दों के आधार पर करें मत का प्रयोग'
तारापुर से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश मिश्रा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में राजद और तेजस्वी को जमकर लपेटा. कांग्रेस नेता ने लोगों से कहा कि देश को बचाना है तो कांग्रेस का साथ दीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब राजद के ठेकेदारी के अंदर नहीं है. ठेकेदारी से निकालने का वक्त आ गया है. इसे निकालने में सभी मतदाता एकजुट होकर कांग्रेस को वोट करें.
इमरान प्रतापगढ़ी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब कभी अल्पसंख्यकों पर कोई परेशानी आई है, तब तेजस्वी यादव और राजद परिवार ने अल्पसंख्यकों से दूरी बनाई है. चाहे वह एनआरसी का मुद्दा हो या अन्य कोई मुद्दा हो. राजद हमेशा अल्पसंख्यक से किनारा कर लेती है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित के लिए हमेशा कांग्रेश आगे रही है. हमारे नेता राहुल गांधी अल्पसंख्यकों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं. इसलिए वक्त आ गया है कि अल्पसंख्यकों को अपना मत कांग्रेस को देना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की जनता और किसान परेशान हैं. वहीं केंद्र और बिहार की सरकार चैन की बंसी बजा रही है. लोगों की परेशानी खत्म करने के लिए देश में बदलाव के लिए कांग्रेसी आगे आई है. कांग्रेस पार्टी ही देश में बदलाव करेगी. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 2 सीटों पर बिहार में उपचुनाव हो रहा है. इससे किसी को बड़ा फायदा नहीं होने वाला है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए यह वक्त बहुत सुंदर है. इसलिए इस वक्त को हल्के में नहीं लें. कांग्रेस को ही अपना मत करें. तारापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्रा हैं. इनको अपना मत दें और कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें:नीतीश का लालू पर निशाना: 'जिन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ किया नहीं, आज हम पर सवाल उठाते हैं'