मुंगेर: बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मारी दी है. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं. सुबह 11 बजे वह कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे. इसी दौरान कॉलेज परिसर में ही उन्हें गोली मार दी गयी.
सिर के पिछले हिस्से में लगी गोली
अजफर शम्सी के बेटे असद शम्सी ने बताया कि एक ऑटो में सवार तीन-चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अजफर को दो गोली लगी है. इसमें से एक गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी है, वहीं दूसरी गोली पेट में लगी है.
ये भी पढ़ें:'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात'
विरोधी नेताओं से विवाद
पुलिस जांच कर रही है कि इसके पीछे क्या वजह है. वैसे असद का कहना है कि कॉलेज में प्रिंसिपल से पिता का विवाद चल रहा था. यही नहीं अजफर शम्सी मजदूर यूनियन संघ (आईटीसी) के अध्यक्ष भी हैं. विरोधी नेताओं से विवाद रहता था.