ETV Bharat / state

Munger News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP नेता गिरफ्तार, ओडिशा पुलिस का एक्शन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओडिशा पुलिस ने मुंगेर से बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंगेर के नौवागढ़ी महेशपुर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि वो भारतीय जनता पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं.

बीजेपी नेता बीएम अमरेश
बीजेपी नेता बीएम अमरेश
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 2:33 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. जहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बीजेपी नेता बीएम अमरेश को गिरफ्तार किया गया है. नौवागढ़ी महेशपुर निवासी बीजेपी नेता पर ये कार्रवाई बुधवार की रात की गई. अमरेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं.

बीजेपी नेता को ओडिशा ले कर जाएगी पुलिसः जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी मुंगेर की मुफस्सिल थाने की पुलिस की मदद से की गई है. बताया जाता है कि बीएम अमरेश पर ओडिशा में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपी के खिलाफ खगड़िया और रायपुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता रायपुर मामले में भी सजायाफ्ता हैं, गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ओडिशा ले जाएगी.

जेडीयू ने साधा निशानाः इस गिरफ्तारी को लेकर जेडीयू ने भाजपा पर निशाना साधा है. जेडीयू ने ट्वीट कर लिखा है कि इस ठग की क्रिमनल कुंडली में बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नाम के राहु व केतु भी दिख रहे हैं. माजरा क्या है. जेडीयू ने ये भी लिखा है कि इनके यहां आपका 'पालतू तोता' कब जाएगा?

  • बिहार के भाजपा नेताओं के साथ दिख रहा ये 'ठग' भाजपा (@BJP4India) का बिहार (@BJP4Bihar) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीएम अमरेश है।
    जिसको उड़ीसा पुलिस ने डेढ़ करोड़ डकारने के आरोप में बीती रात को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ खगड़िया व रायपुर में भी मामला दर्ज है।
    इस ठग की क्रिमनल… pic.twitter.com/abqX9vEOvx

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेडीयू ने अपने ट्वीट में लिखा- "बिहार के भाजपा नेताओं के साथ दिख रहा ये 'ठग' भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीएम अमरेश है. जिसको उड़ीसा पुलिस ने डेढ़ करोड़ डकारने के आरोप में बीती रात को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ खगड़िया व रायपुर में भी मामला दर्ज है. इस ठग की क्रिमनल कुंडली में बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नाम के राहु व केतु भी दिख रहे हैं. माजरा क्या है. जी आप भ्रष्टाचार पर प्रवचन देते हैं. इनके यहां आपका 'पालतू तोता' कब जाएगा?"

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. जहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बीजेपी नेता बीएम अमरेश को गिरफ्तार किया गया है. नौवागढ़ी महेशपुर निवासी बीजेपी नेता पर ये कार्रवाई बुधवार की रात की गई. अमरेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं.

बीजेपी नेता को ओडिशा ले कर जाएगी पुलिसः जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी मुंगेर की मुफस्सिल थाने की पुलिस की मदद से की गई है. बताया जाता है कि बीएम अमरेश पर ओडिशा में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपी के खिलाफ खगड़िया और रायपुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता रायपुर मामले में भी सजायाफ्ता हैं, गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ओडिशा ले जाएगी.

जेडीयू ने साधा निशानाः इस गिरफ्तारी को लेकर जेडीयू ने भाजपा पर निशाना साधा है. जेडीयू ने ट्वीट कर लिखा है कि इस ठग की क्रिमनल कुंडली में बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नाम के राहु व केतु भी दिख रहे हैं. माजरा क्या है. जेडीयू ने ये भी लिखा है कि इनके यहां आपका 'पालतू तोता' कब जाएगा?

  • बिहार के भाजपा नेताओं के साथ दिख रहा ये 'ठग' भाजपा (@BJP4India) का बिहार (@BJP4Bihar) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीएम अमरेश है।
    जिसको उड़ीसा पुलिस ने डेढ़ करोड़ डकारने के आरोप में बीती रात को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ खगड़िया व रायपुर में भी मामला दर्ज है।
    इस ठग की क्रिमनल… pic.twitter.com/abqX9vEOvx

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेडीयू ने अपने ट्वीट में लिखा- "बिहार के भाजपा नेताओं के साथ दिख रहा ये 'ठग' भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीएम अमरेश है. जिसको उड़ीसा पुलिस ने डेढ़ करोड़ डकारने के आरोप में बीती रात को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ खगड़िया व रायपुर में भी मामला दर्ज है. इस ठग की क्रिमनल कुंडली में बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नाम के राहु व केतु भी दिख रहे हैं. माजरा क्या है. जी आप भ्रष्टाचार पर प्रवचन देते हैं. इनके यहां आपका 'पालतू तोता' कब जाएगा?"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.