ETV Bharat / state

मुंगेर में पहली बार खिला कमल, प्रणव कुमार ने दी महागठबंधन को शिकस्त

मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. एनडीए की ओर से मैदान में उतरे प्रणव कुमार ने जीत के बाद जनता को धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:39 PM IST

मुंगेर: कोरोनाकाल में बिहार में संपन्न हुए विधानसभा के चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. मुंगेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार ने जीत दर्ज की है. यह पहला मौका है जब इस सीट से बीजेपी की जीत हुई है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से मैदान में उतरे आरजेडी उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी को हराया.

साल 1957 में मुंगेर विधानसभा बनने के बाद से अब तक किसी बीजेपी उम्मीदवार ने यहां से जीत अपने नाम नहीं की थी. पहली बार यहां से कमल खिलाने के बाद प्रणव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

काफी कम मतों के अंतर से हारे आरजेडी उम्मीदवार
बीजेपी उम्मीदवार प्रणव कुमार और राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी के बीच काफी नजदीकी मुकाबला रहा. बीजेपी कैंडिडेट ने 1 हजार 346 मतों से हराकर मुंगेर विधानसभा सीट पर कब्जा जमाया. इस सीट पर भाजपा के जीत हो जाने से कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जीत की घोषणा के बाद मतगणना केंद्र डीजे कॉलेज के बाहर बने मंदिरों में कार्यकर्ता घंटियां बजाने लगे और जय श्रीराम के नारे लगाए.

सौंपा गया जीत का सर्टिफिकेट
बता दें कि देर रात लगभग 12 बजे निर्वाची पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने नवनिर्वाचित विधायक प्रणव कुमार को अपने हाथों से विधायक निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट दिया. सर्टिफिकेट लेने के बाद प्रणव कुमार ने कहा कि मुंगेर में पहली बार कमल खिला है, इससे मैं काफी खुश हूं. यह जीत जगदंबी प्रसाद यादव और स्वर्गीय राम लखन गुप्ता को समर्पित है.

बीजेपी का झंडा लहराते कार्यकर्ता
बीजेपी का झंडा लहराते कार्यकर्ता

2015 में मिली थी हार
बता दें कि भाजपा ने 2015 में भी अपना उम्मीदवार प्रणव कुमार को बनाया था. लेकिन वह करें संघर्ष में मात्र 4700 वोट से तत्कालीन उम्मीदवार राजद के विजय कुमार विजय से चुनाव हार गए. 2020 के इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार प्रणव कुमार को बनाया. इस बार प्रणव कुमार ने विपरीत परिस्थितियों में भी राजद को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की. अंतिम चक्र 36 वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी को 73748 और भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार यादव को 75094 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी कुमार 1346 मतों से विजयी हुए.

मुंगेर: कोरोनाकाल में बिहार में संपन्न हुए विधानसभा के चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. मुंगेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार ने जीत दर्ज की है. यह पहला मौका है जब इस सीट से बीजेपी की जीत हुई है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से मैदान में उतरे आरजेडी उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी को हराया.

साल 1957 में मुंगेर विधानसभा बनने के बाद से अब तक किसी बीजेपी उम्मीदवार ने यहां से जीत अपने नाम नहीं की थी. पहली बार यहां से कमल खिलाने के बाद प्रणव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

काफी कम मतों के अंतर से हारे आरजेडी उम्मीदवार
बीजेपी उम्मीदवार प्रणव कुमार और राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी के बीच काफी नजदीकी मुकाबला रहा. बीजेपी कैंडिडेट ने 1 हजार 346 मतों से हराकर मुंगेर विधानसभा सीट पर कब्जा जमाया. इस सीट पर भाजपा के जीत हो जाने से कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जीत की घोषणा के बाद मतगणना केंद्र डीजे कॉलेज के बाहर बने मंदिरों में कार्यकर्ता घंटियां बजाने लगे और जय श्रीराम के नारे लगाए.

सौंपा गया जीत का सर्टिफिकेट
बता दें कि देर रात लगभग 12 बजे निर्वाची पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने नवनिर्वाचित विधायक प्रणव कुमार को अपने हाथों से विधायक निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट दिया. सर्टिफिकेट लेने के बाद प्रणव कुमार ने कहा कि मुंगेर में पहली बार कमल खिला है, इससे मैं काफी खुश हूं. यह जीत जगदंबी प्रसाद यादव और स्वर्गीय राम लखन गुप्ता को समर्पित है.

बीजेपी का झंडा लहराते कार्यकर्ता
बीजेपी का झंडा लहराते कार्यकर्ता

2015 में मिली थी हार
बता दें कि भाजपा ने 2015 में भी अपना उम्मीदवार प्रणव कुमार को बनाया था. लेकिन वह करें संघर्ष में मात्र 4700 वोट से तत्कालीन उम्मीदवार राजद के विजय कुमार विजय से चुनाव हार गए. 2020 के इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार प्रणव कुमार को बनाया. इस बार प्रणव कुमार ने विपरीत परिस्थितियों में भी राजद को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की. अंतिम चक्र 36 वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी को 73748 और भाजपा प्रत्याशी प्रणव कुमार यादव को 75094 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी कुमार 1346 मतों से विजयी हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.