ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंगेर पहुंचे 400 प्रवासी, किए गए क्वॉरेंटाइन - जमालपुर जंक्शन

लॉकडाउन होने के बाद प्रदेश में प्रवासी मजदूरों लगातार आ रहे हैं. सोमवार को मुंगेर में करीब 400 प्रवासी पहुंचे हैं.

munger
munger
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:15 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:36 PM IST

मुंगेर: बिहार में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को 400 प्रवासियों को लेकर मुंगेर जिले के जमालपुर जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर संबंधित जिला और मुंगेर जिले के प्रवासियों को संबंधित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट और पानी देते हुए बड़े बसों में बिठाकर उन्हें संबंधित जिला भेजा गया है.

munger
प्रवासियों को ले जा रही बस

डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सभी यात्रियों की रजिस्ट्रेशन कर उनकी मेडिकल जांच की गई. इसके बाद ही उन्हें संबंधित जिला भेजा गया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से मुंगेर के 135, बांका 217, जमुई 22, लखीसराय 12, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय के एक एक, खगरिया 5 और गया के पांच मजदूर मुंगेर पहुंचे हैं. डीएम ने कहा कि मुंगेर के प्रवासी मजदूरों को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

प्रवासियों का सरकार को धन्यवाद
मुंगेर पहुंचने पर मजदूरों ने कहा कि दिल्ली में बहुत परेशानी हो रही थी. खाना-पीना खत्म हो गया था, जो भी कमाया वह सभी पैसे खर्च हो गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ट्रेन शुरू होने के बाद फौरन अपने घर की ओर निकले. वहीं, अन्य मजदूरों ने सरकार को धन्यवाद कहा. बता दें कि ये ट्रेन प्रवासियों को मुंगेर के जमालपुर जंक्शन उतारने के बाद भागलपुर की ओर रवाना हो गई.

मुंगेर: बिहार में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को 400 प्रवासियों को लेकर मुंगेर जिले के जमालपुर जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर संबंधित जिला और मुंगेर जिले के प्रवासियों को संबंधित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को खाने का पैकेट और पानी देते हुए बड़े बसों में बिठाकर उन्हें संबंधित जिला भेजा गया है.

munger
प्रवासियों को ले जा रही बस

डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सभी यात्रियों की रजिस्ट्रेशन कर उनकी मेडिकल जांच की गई. इसके बाद ही उन्हें संबंधित जिला भेजा गया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से मुंगेर के 135, बांका 217, जमुई 22, लखीसराय 12, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय के एक एक, खगरिया 5 और गया के पांच मजदूर मुंगेर पहुंचे हैं. डीएम ने कहा कि मुंगेर के प्रवासी मजदूरों को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

प्रवासियों का सरकार को धन्यवाद
मुंगेर पहुंचने पर मजदूरों ने कहा कि दिल्ली में बहुत परेशानी हो रही थी. खाना-पीना खत्म हो गया था, जो भी कमाया वह सभी पैसे खर्च हो गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ट्रेन शुरू होने के बाद फौरन अपने घर की ओर निकले. वहीं, अन्य मजदूरों ने सरकार को धन्यवाद कहा. बता दें कि ये ट्रेन प्रवासियों को मुंगेर के जमालपुर जंक्शन उतारने के बाद भागलपुर की ओर रवाना हो गई.

Last Updated : May 19, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.