मधुबनी: जिला सहित पूरे बिहार और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चल रही है. जिले में पछुआ हवा के कारण ठिठुरन काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. कई वर्षों की तुलना में इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है.
2 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ठंड के कारण जिले के स्कूलों को 2 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल और अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. लेकिन उनके आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: pk के बयान पर सुशील मोदी का तंज- उन्हें अपने धंधे की चिंता, देश की नहीं
अलाव की नहीं है व्यवस्था
इसके साथ ही अलाव की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है. सर्द हवाओं के कारण लोग घर में रहने को मजबूर हैं. इसका सीधा असर कामकाज पर भी पड़ रहा है.