मधुबनी: तेज रफ्तार से जा रही बाइक असंतुलित होकर पलट गई. सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना खुटौना थाना क्षेत्र के छारापट्टी पुल के पास की है. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के भगवानपुर निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार करोर और 22 वर्षीय हरेराम के रूप में हुई हैं.
ये भी पढ़ें- लावारिस खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार से मिला 50 किलो गांजा
सड़क हादसे में दो की मौत
युवक अशोक कुमार बौधू पोखर के पास हरेराम करोड़ी की लकवाग्रस्त दादी को देखने आए थे. देखने के बाद सोनू को बस पकड़वाने दोनों लोग बाइक से फुलपरास जा रहे थे. पश्चिमी कोशी नहर के छारापट्टी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक की संतुलन बिगड़ जाने से नहर में गिर गए. जिसमें सोनू और हरेराम की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली
घायल युवक को किया दरभंगा रेफर
तीसरे युवक अशोक कुमार को आनन फानन में खुटौना सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. दोनों शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.