ETV Bharat / state

मधुबनी: अगलगी में 3 घर जलकर खाक, बारिश की वजह से थमा आग का प्रकोप - three house burnt in madhubani

लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रही हवा के कारण आग दूसरे घरों में भी फल गई. लेकिन उसी समय बारिश भी शुरू हो गई, तब जाकर आग शांत हुई.

आग लगने से तीन घर जलकर राख
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:18 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 8:36 AM IST

मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखण्ड के जानीपुर गांव में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. घरों में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी, कि वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

आग से तीन घर जलकर राख
आग से तीन घर जलकर राख

भैंस के तबेले से फैली आग
अगलगी की इस घटना में तीन घरों में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि भैंस के तबेले में अलाव लगाया था. इसी दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया. जिससे देखते ही देखते आग फ़ैल गयी. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रही हवा के कारण आग दूसरे घरों में भी फल गई. लेकिन उसी समय बारिश भी शुरू हो गई, तब जाकर आग शांत हुई.

भैंस के तबेले से फैली आग

क्षति आंकलन कर मिलेगा मुआवजा- सीआई
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बिस्फी सीओ भी मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि क्षति आंकलन आने पर सरकारी स्तर पर दिए जाने वाली सभी सहायता मुहैया कराई जाएगी.

मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखण्ड के जानीपुर गांव में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. घरों में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी, कि वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

आग से तीन घर जलकर राख
आग से तीन घर जलकर राख

भैंस के तबेले से फैली आग
अगलगी की इस घटना में तीन घरों में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि भैंस के तबेले में अलाव लगाया था. इसी दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया. जिससे देखते ही देखते आग फ़ैल गयी. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रही हवा के कारण आग दूसरे घरों में भी फल गई. लेकिन उसी समय बारिश भी शुरू हो गई, तब जाकर आग शांत हुई.

भैंस के तबेले से फैली आग

क्षति आंकलन कर मिलेगा मुआवजा- सीआई
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बिस्फी सीओ भी मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि क्षति आंकलन आने पर सरकारी स्तर पर दिए जाने वाली सभी सहायता मुहैया कराई जाएगी.

Intro:Body:मधुबनी
आग लगने से तीन घर जल कर राख
बिस्फी प्रखण्ड के जानीपुर निवासी जप्सु सदाय, संत कुमार, धनु सदाय के घर में आग लगने से घर में रखे सभी समाग्री जल कर राख हो गया। पीड़ित जप्सु सदाय ने बताया की भैंस के घर में घूरा किया गया था। उसी दौरान अचानक भयानक आंधी-तूफान आ गई। जिसे देखते ही देखते आग फ़ैल गया। तेज रफ़्तार में आंधी तूफान होने से पूरे घर में आग पकड़ लिया। लोगो ने आनन-फानन में लगे आग को शांत करने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार से चल रही हवा ने दूसरे घर में आग पड़ते तीसरे घर में भी पकड़ लिया। फिर उसी समय ठंक्ति बादल के साथ बारिश भी होना शुरू हो गई। तब जा कर आग शांत हुई। लेकिन जब तक तीनो घर लपेटे में आ चुका था। घर में रखे कपड़ा, आनाज, जानवर, कागजात सभी जल कर खाख हो गया। इस बात की सूचना बिस्फी सीओ प्रभात कुमार को दी गई। मौके पर बिस्फी सीआई बसंत झा, उमेश चंद्र दास घटना स्थल पर पहुँच जायजा लिया। एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे योजना के मुताबिक कागजी प्रक्रिया कर मुवावजा दिलवाने का आश्वाशन दिया।
अरविंद कुमार, मधुबनीConclusion:
Last Updated : Aug 14, 2019, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.