मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखण्ड के जानीपुर गांव में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. घरों में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी, कि वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
भैंस के तबेले से फैली आग
अगलगी की इस घटना में तीन घरों में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि भैंस के तबेले में अलाव लगाया था. इसी दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया. जिससे देखते ही देखते आग फ़ैल गयी. लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रही हवा के कारण आग दूसरे घरों में भी फल गई. लेकिन उसी समय बारिश भी शुरू हो गई, तब जाकर आग शांत हुई.
क्षति आंकलन कर मिलेगा मुआवजा- सीआई
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बिस्फी सीओ भी मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि क्षति आंकलन आने पर सरकारी स्तर पर दिए जाने वाली सभी सहायता मुहैया कराई जाएगी.