मधुबनी: जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूर्व मुखिया हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
गिरफ्तार सभी अपारधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अपाराधियों की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव निवासी मधेश्वर यादव, हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी निवासी बिल्टु दास और श्याम शाह के रूप में हुई.
विशेष टीम ने किया गिरफ्तार
इस मामले पर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि विगत दिनों कुछ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक मुखिया के बेटे के बयान पर कुल 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के धर-पकड़ के लिए जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एक सात सदस्यों की टीम का गठन किया था. टीम ने लगातार छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया, अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.
1 बदमाश का हुआ था भीड़तंत्र का शिकार
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि इस मामले में 1 आरोपी अकलू यादव लोगों के हत्थे चढ़ गया था. जिसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी चौकीदार किशोरी राम के आवेदन के आधार पर बासोपट्टी में लगभग 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है.
क्या है मामला?
जयनगर थाना क्षेत्र के मढ़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव की अपारधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.