ETV Bharat / state

24 घंटे में पूर्व मुखिया के हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा, हत्या में शामिल 5 की तलाश जारी

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 4:44 AM IST

पुलिस कप्तान ने बताया कि विगत दिनों कुछ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक मुखिया के बेटे के बयान पर कुल 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोपियों के धर-पकड़ के लिए जयनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक सात सदस्यों की टीम का गठन किया था. जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

मधुबनी पूर्व मुखिया हत्याकांड
मधुबनी पूर्व मुखिया हत्याकांड

मधुबनी: जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूर्व मुखिया हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

गिरफ्तार सभी अपारधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अपाराधियों की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव निवासी मधेश्वर यादव, हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी निवासी बिल्टु दास और श्याम शाह के रूप में हुई.

विशेष टीम ने किया गिरफ्तार
इस मामले पर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि विगत दिनों कुछ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक मुखिया के बेटे के बयान पर कुल 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के धर-पकड़ के लिए जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एक सात सदस्यों की टीम का गठन किया था. टीम ने लगातार छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया, अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

1 बदमाश का हुआ था भीड़तंत्र का शिकार
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि इस मामले में 1 आरोपी अकलू यादव लोगों के हत्थे चढ़ गया था. जिसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी चौकीदार किशोरी राम के आवेदन के आधार पर बासोपट्टी में लगभग 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी डॉ सत्यप्रकाश
गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी डॉ सत्यप्रकाश

क्या है मामला?
जयनगर थाना क्षेत्र के मढ़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव की अपारधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मधुबनी: जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूर्व मुखिया हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

गिरफ्तार सभी अपारधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. अपाराधियों की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव निवासी मधेश्वर यादव, हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी निवासी बिल्टु दास और श्याम शाह के रूप में हुई.

विशेष टीम ने किया गिरफ्तार
इस मामले पर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि विगत दिनों कुछ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक मुखिया के बेटे के बयान पर कुल 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के धर-पकड़ के लिए जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एक सात सदस्यों की टीम का गठन किया था. टीम ने लगातार छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया, अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

1 बदमाश का हुआ था भीड़तंत्र का शिकार
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि इस मामले में 1 आरोपी अकलू यादव लोगों के हत्थे चढ़ गया था. जिसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी चौकीदार किशोरी राम के आवेदन के आधार पर बासोपट्टी में लगभग 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी डॉ सत्यप्रकाश
गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी डॉ सत्यप्रकाश

क्या है मामला?
जयनगर थाना क्षेत्र के मढ़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव की अपारधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Intro:मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूर्व मुखिया की हत्या का उद्भेदन कर लिया है।पुलिस ने 3 अपराधी को एक मैगजीन एवं जिन्दा कार तुस के साथ गिरफ्तार किया है।Body:मधुबनी
मधुबनी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूर्व मुखिया की हत्या का उद्भेदन कर लिया है।पुलिस ने 3 अपराधी को एक मैगजीन एवं जिन्दा कार तुस के साथ गिरफ्तार किया है।बता दें कि रविवार को जयनगर थाना क्षेत्र के मढ़िया पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव को गोलीमार कर हत्या कर दिया था। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर लगातार छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया की , हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तार के लिए जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में सात सदस्य विशेष टीम का गठन किया था। गठित विशेष टीम की ओर से लगातार हत्यारों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की गयी।बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में बासोपट्टी थाना क्षेत्र मढ़िया गांव निवासी मधेश्वर यादव,हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपटटी निवासी बिल्टु दास व श्याम साह शामिल हैं। एक जिन्दा मैगजीन भी बरामद किया गया है। भीड़ तंत्र ने एक अपराधी अकलू यादव को पीटपीटकर मार दिया गया। 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है।
बाइट डॉ सत्यप्रकाश एसपी मधुबनी
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:अब देखना है कि पुलिस बाकी अपराधियों की कब गिरफ्तारी कर पाती हैं।पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.