मधुबनी: सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के खंगरेठा स्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
'देश को बांटना चाहती है सरकार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार देश को बांटना चाहती है. भाई-भाई को लड़ाना चाहती है. ये लोग देश में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये काला कानून सिर्फ मुसलमान भाइयों के लिए नहीं बल्कि देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए खतरनाक है.
ये भी पढ़ें: 'विपक्ष के बहकावे में ना आएं नियोजित शिक्षक, उनकी बेहतरी के लिए सोच रही सरकार'
'खतरे में है संविधान'
तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित हुए कहा कि आप लोग डरिए मत, हम ऐसा होने नहीं देंगे. लालू यादव और आरजेडी के लोग आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. हमारा संविधान खतरे में है. यह सरकार देश की एकता और अखंडता को खत्म करना चाहती है. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि स्कूलों की व्यवस्था चौपट हो गई है. मॉडल स्कूल की व्यवस्था होनी चाहिए. अलग-अलग विषयों की पढ़ाई होनी चाहिए. सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.