मधुबनी: बिहार चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक पार्टिया लगातार सभाएं कर रहे हैं. ऐसे में बेनीपट्टी विधानसभा के कलुआही त्रिलोकीनाथ स्कूल मैदान में कॉग्रेस उम्मीदवार भावना झा के पक्ष में तेजस्वी यादव ने जनसभा की. इस दौरान मंच से एनडीए सरकार पर जमकर साधा निशाना.
निशाने पर नीतीश सरकार
बता दें कि बिहार चुनाव का दूसरा चरण 3 नवंबर को होना है. इसके लिए मधुबनी में तेजस्वी यादव ने जनसभा की. कलुआही त्रिलोकीनाथ स्कूल मैदान में तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल में डबल इंजन की सरकार ने केवल भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया और विकास कार्य को बाधित रखा. वहीं इनके सरकार में अफसरशाही चरम पर है.
सरकार ने नहीं किया काम
उन्होंने कहा कि ना ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला पाए, ना ही कोई विकास कार्य किया. बिहार में मखाना, मक्का, केला की खेती होने के बाद भी प्रोससिंग यूनिट नहीं रहने के वजह से किसान का हालत दयनीय हो गया है. वहीं, सरकार ने समान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया जा रहा है.
पहली कैबिनेट में देंगे 10 लाख रोजगार
तेजस्वी ने कहा कि मुझे मौका देंगे तो कैबिनेट की पहले बैठक में 10 लाख बेरोजगार को नौकरी देने का काम पहली कलम से करेंगे. साथ ही प्रतियोगित का फॉर्म शुल्क भी नहीं लगेगा. एक बार मौका दे हम विकास का गंगा बहा देंगे. वहीं, महागठबंधन के कांग्रेस के भावना झा को भारी मतों से जिताने की अपील की.