मधुबनी: नगर थाना क्षेत्र के कैटोला चौक के समीप पुलिस ने शराब बेचे जाने की सूचना पर कई घरों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देसी और विदेशी शराब जब्त की. वहीं, चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद की है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
आगामी होली पर्व को लेकर प्रशासन ने शराब तस्करों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के कैटोला चौक 5 लीटर देसी शराब, 2.7 लीटर नेपाली शराब और दस बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
चोरी की मोटर साइकिल बरामद
शराब की बरामदगी कैटोला चौक स्थित नरेश पासवान, विजय पासवान, राजन पासवान और राजेश पासवान के घर से हुई है. साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. जो राजनगर थाना क्षेत्र और भेजा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.