मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना संकट में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. शिशुओं के लिए जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा पहले की तरह दी जाएगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर जिले के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा को निर्देश जारी किया है.
जारी पत्र में शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रावधान और मार्गदर्शन दिए गए हैं. इसमें कंटेंमेंट जोन, बफर जोन और ग्रीन जोन में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. कंटेंमेंट जोन और बफर जोन में बीमार नवजात शिशु को नजदीक के एसएनसीयू में चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं बफर जोन से बाहर यानी ग्रीन जोन में सामान्य दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सेवाओं को जारी रखा जाएगा.
कोविड-19 पॉजिटिव नवजात किया जाएगा पटना रेफर
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि कोविड-19 के पॉजिटिव नवजात को स्थिरीकरण करने के बाद राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में कोविड-19 के मरीजों के लिए चिन्हित संस्थानों में रेफर किया जाएगा. संक्रमित शिशुओं को एनएमसीएच, एएनएमएमसीएच, जेएलएनएमसीएच और नजदीकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उचित व्यवस्था के साथ रेफर किया जायेगा.
गृह आधारित होगा नवजात शिशु देखभाल
कंटेनमेंट और बफर जोन में नवजात शिशुओं को दूरभाष के माध्यम से रोजाना घर से देखभाल की सुविधा मिलेगी. वहीं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित फॉलोअप किया जाएगा. साथ हीं कोविड-19 कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण के दौरान शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण संबंधित आवश्यक पूछताछ की जायेगी. साथ ही आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी.