मधुबनीः जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया.
चुनाव की तैयारी शुरू
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभी चुनाव को तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में हुए कार्यों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल में सरकाल तीन तालक, राम मंदिर और धारा 370 के मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया है. ये सरकार के लिए बड़ी उपलब्धी है.
मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर झा, उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, जिला मंत्री राधा देवी और व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक विष्णु राउत सहित अन्य लोग मौजूद थे.
अमित शाह ने की थी डिजिटल रैली
बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है. कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल रैली कर चुनाव का शंखनाद किया था.