मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अवैध शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार पुलिस छापेमारी (Police raids against illegal liquor in Madhubani) कर रही है. इसी कड़ी में झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में 6 थाना पुलिस बल और जिला बल पुलिस के साथ मधेपुर थाना क्षेत्र के पच मनिया में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की. इन शराबों को नष्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- '70 में खरीदा.. 100 में बेचा' : तस्करों की जुबानी सुनिए.. किस तरह बिहार में होता है 'शराब का खेल'
भारी मात्रा में शराब बरामद: छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छापेमारी में पुलिस को करीब 500 लीटर से ज्यादा मिश्रित शराब बरामद हुई है. झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 दिनों से छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने सबसे पहले भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम गाव में छापेमारी की, उसके बाद फुलपरास अनुमंडल के बेल मोहन गांव में एवं मधेपुर थाना क्षेत्र के पंचमणिया गांव में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. मधेपुर थाना क्षेत्र गांव में पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ सख्ती से छापेमारी की. इस गांव में तस्कर घर के साथ-साथ जलकुंभी में शराब छिपाकर रखते हैं.
तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर: छापेमारी के दौरान 500 लीटर से भी ज्यादा मिश्रित शराब बरामद (illegal liquor recovered in Madhubani) होने के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है. जिसके बाद मधेपुर और भेजा थाना क्षेत्र में शराब निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गुड़ के बर्तन को भी नष्ट किया जा रहा है. पुलिस न शराब का कारोबार कर रहे लोगों से अपील की है कि जो भी इस तरह के संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में स्कूल बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब