मधुबनी: लौकहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने ईंट भट्टा हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के दो अभियुक्त सुरेंद्र यादव और राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लोडड देसी कट्टा औक कई गोलियां बरामद हुईं हैं.
तीन में से दो गिरफ्तार
एसडीपीओ फुलपरास सुनीता कुमारी ने बताया की ईंट भट्टा हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटरों में से दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों धर्मपुर के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर पांच लोग आए थे. इनमें से तीन लोग हत्या को अंजाम देने के लिए ईंट भट्टा के अंदर घुसे थे और दो लोग बाहर निगरानी कर रहे थे. इनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टास्क फोर्स का हुआ था गठन
वहीं, गिरफ्तारी के बारे में लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना बाद दो थानों की तरफ से पुलिस बल का संयुक्त टास्क फोर्स गठित किया गया था और बड़ी सफाई के साथ दोनों शूटरों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया.
गोली मार कर हुई थी हत्या
बता दें कि 21 जून को बीरेंद्र बनरैत हत्याकांड के पूर्व इसी प्रकार थाना क्षेत्र के ही अंधारबन के गणपति ईंट भट्ठा उद्योग के ऑफिस में बैठे ईंट भट्ठा मालिक जय नारायण यादव की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या कांड के 14 अभियुक्तों में से सिर्फ एक अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया था .