मधुबनी: जिले में अपराध में काफी बढ़ोतरी हो गई है. आम लोगों के साथ-साथ अब मंत्री का घर भी सुरक्षित नहीं है. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के बेनीपट्टी स्थित आवास पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चाहर दीवारी फांद कर चोरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने घर की बाउंड्री को फांद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंत्री विनोद नारायण झा इस समय पटना में हैं. उनको जानकारी दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पता चल पायेगा की चोरों ने क्या-क्या पर हाथ साफ किया है.
पुलिस कर रही छानबीन
वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. बेनीपट्टी थाना की पुलिस मामेल की तफ्तीश में जुट गई है.