मधुबनीः जिले में पैसे के लोभ में गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है. जिसके आधार पर धारा 307 के तहत कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा. मामले में गिरफ्तारी करने आई पुलिस की स्थानीय लोगों से झड़प भी हो गई. खुटौना पीएचसी प्रभारी डॉ. विजय मोहन केसरी के इस रवैये के खिलाफ लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
दरअसल मामला पथराही गांव का है. जहां दो लोगों में किसी बात के लेकर लड़ाई हो गई थी. जिसमें एक पक्ष ने पीएचसी प्रभारी डॉ. विजय मोहन केसरी को घूस देकर मामूली जख्म के मामले में गंभीर चोट का मेडिकल रिपोर्ट बनवा लिया था. जिसके आधार पर थाने में केस दर्ज किया गया और दूसरे पक्ष पर धारा 307 लगा दिया गया.
फिर से हुआ मेडिकल जांच
मामले में गिरफ्तारी करने गांव पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण दंग रह गए. ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हो गई. गिरफ्तार पक्ष के लोगों ने मेडिकल रिपोर्ट का विरोध किया तो व्यक्ति का डीएमसीएच में फिर से मेडिकल कराया गया. जिसमें मामूली जख्म का मामला सामने आया.
पीएचसी प्रभारी के खिलाफ खोला मार्चा
जिसके बाद गांव के लोगों ने पीएचसी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीडीओ आलोक कुमार ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसे वरीय अधिकारी के पास भेजा जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने पीएचसी प्रभारी पर सरकारी फंड में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है.