ETV Bharat / state

मधुबनीः इस गांव में है भैंस का आतंक, महिला को उतारा मौत के घाट, कइयों को कर चुका है घायल - मधुबनी में भैंस से महिला की मौत

मामला अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना गांव का है. पूर्व प्रमुख ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में इस भैंस का आतंक है. महिला की मौत से पहले भी यह कई लोगों को घायल कर चुका है. इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया.

Madhubani
Madhubani
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:40 AM IST

मधुबनी: जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना गांव में एक भैंस के आतंक से लोग परेशान हैं. बुधवार को इसने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है. कई घायलों का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गांव के वार्ड नं 8 के निवासी उमेश साह की पत्नी रामकुमारी(55) सुबह खेत पर साग तोड़ने गई थी. इसी क्रम में आवारा भैंस ने उसे अपना शिकार बना लिया. महिला को अकेला पाकर भैंस उसे तब तक पटकता रहा जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई. थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में जमीन पर पड़ा देखा.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन ने नहीं ली सुध
युवक ने गांव आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पूर्व प्रमुख प्रमोद शाह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में इस भैंस का आतंक है. इस घटना के पहले भी यह कई लोगों को घायल कर चुका है. इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया.

मधुबनी: जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना गांव में एक भैंस के आतंक से लोग परेशान हैं. बुधवार को इसने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है. कई घायलों का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गांव के वार्ड नं 8 के निवासी उमेश साह की पत्नी रामकुमारी(55) सुबह खेत पर साग तोड़ने गई थी. इसी क्रम में आवारा भैंस ने उसे अपना शिकार बना लिया. महिला को अकेला पाकर भैंस उसे तब तक पटकता रहा जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई. थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में जमीन पर पड़ा देखा.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन ने नहीं ली सुध
युवक ने गांव आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पूर्व प्रमुख प्रमोद शाह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में इस भैंस का आतंक है. इस घटना के पहले भी यह कई लोगों को घायल कर चुका है. इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया.

Intro:एक आवारा भैंस की आतंक से लोग त्रस्त है।कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।Body:मधुबनी
एक आवारा भैंस की आतंक से लोग त्रस्त है।कई लोगों की पटक कर मौत की नींद सुला दिया है।एक बार फिर एक महिला की पटक पटक कर मौत की नींद सुला दिया है।घटना अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना गांव की है।वार्ड नं 8 के निवासी उमेश साह की पत्नी रामकुमारी (55) को आवारा भैंसा (पारा) ने पटक पटकदिया। प्रशासन और पुलिस की तरफ से किसी ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच और पीड़ित परिवार का हाल चाल लेने की जहमत उठाना जरूरी नहीं समझा। मृतिका राम कुमारी देवी अपने पति उमेश शाह के साथ पोखरा के उत्तर दिशा स्थित अपने खेत देखने गई थी। मृतिका का पति तो वापस बेड़िया हटिया चला गया लेकिन पत्नी राम कुमारी किसी काम से वहीं रुक गयी। पति के अनुसार इसी दौरान एक पारा ने राम कुमारी को रगड़ रगड़ कर मार डाला। शाम हो जाने और निर्जन इलाके के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। जब देर रात तक मृतिका राम कुमारी अपने घर वापस नहीं लौटी तब उनके घरवाले उसको तलाशना शुरू किया। शव की हालत इतनी बुरी थी कि उसको घर भी उठाकर ले जाना संभव नहीं था। जिस कारण उसी जगह पर उंसके अंतिम संस्कार किया जसएगा। मृतिका का पुत्र नवीन कुमार ने बताया कि खेत आयी हुई थी पटक पटक कर मर दिया।पूर्व प्रमुख प्रमोद साह ने बताया कि पहले भी ये भैसा कई लोगों को घायल कर चुका है। जिसकी सूचना प्रशासन को भी दिया गया था। मगर इस मसमले पर प्रशासन पूरी तरह मौन है।
बाइट प्रमोद शाह ,पूर्व प्रमुख
बाइट नवीन कुमार,मृतिका की पुत्र
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:प्रशासन को कोई ठोस पहल करनी चाहिए ताकि और लोग घटना के शिकार नही हो सके।ऐसे घूमता रहा और घटना को अंजाम दे सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.