मधुबनी: शहर के लोगों की ओवरब्रिज की पुरानी मांग को रेलवे ने मान ली है. इस ओवरब्रिज के बनने से लोगों को रेलवे लाइन पार करने में सुविधा होगी. लोगों ने इसके लिए रेलवे विभाग को धन्यवाद दिया है.
दरअसल, मधुबनी रेलवे स्टेशन के गुमटी नं.12 पर रेलवे विभाग ने ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है. इससे लोगों को रेलवे लाइन पार करने में सुविधा होगी और दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएगी. बता दें कि ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण लोग रेलवे लाइन को ही पार करके गुजरते थे.
लोगों में खुशी की लहर
रेलवे लाइन पार करने के दौरान कई दुर्घटना घटी है. कई बार लोग बाल-बाल बचें हैं. साथ ही यहां फाटक की भी व्यवस्था नहीं है. इस पर भी रेलवे विभाग विचार कर रहा है. लोगों में इस कार्य को लेकर काफी खुशी है.