मधुबनीः नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप में गरीब गुरबा अधिकार मंच ने नगर में मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस नगर में मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन सहित कई मार्गों से निकाली गया. मशाल जुलूस के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
आवास योजना में घोटाले की जांच हो
इस दौरान गरीब गुरबा अधिकार मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हम मशाल जुलूस निकालकर गरीब शोषित, पीड़ित जनता को जगाने का काम कर रहे हैं. नगर परिषद मधुबनी के दलाल और बिचौलियों ने आवास योजना में गरीबों को गुमराह कर उनका पैसा ठगने का काम किया है. हमारी मांग है कि अतिशीघ्र आवास योजना में हुए घोटाले की जांच हो पात्र लाभुकों को बकाया राशि का भुगतान किया जाए.
ये भी पढ़ें- सारण: भ्रष्टाचार के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाली चेतावनी रैली
समाहरणालय का करेंगे घेराव
गरीब गुरबा अधिकार मंच के उपाध्यक्ष विजय घनश्याम ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम आगे मधुबनी समाहरणालय का घेराव करेंगे. जिलाधिकारी मधुबनी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को बताना चाहिए कि गरीबों का आवास योजना का बकाया राशि पिछले तीन साल से क्यों नही भुगतान किया जा रहा है. दलालों और बिचौलियों का अड्डा नगर परिषद क्यों बना हुआ है.