ETV Bharat / state

मधुबनी: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में फायरिंग, एक मौत 3 घायल - one killed, 3 injured in land dispute

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 3 घायल हो गए. इस घटना के बाद से गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

one-killed-and-three-injured-in-land-dispute-in-madhubani
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में फायरिंग
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:57 PM IST

मधुबनी: जिले के नगर थाना क्षेत्र में सुंदरपुर भिट्ठी गांव के वार्ड नंबर-4 में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 3 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान गांव के ही ललन पासवान के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि गांव के सरकारी जमीन पर गांव के मुखिया और समर्थकों ने दिवार खड़ा कर दिया. जिससे लोगों को परेशानी होने लगी तो विवाद हो गया. जिसके वाद बुधवार को मुखिया और उसके समर्थकों ने फायरिंग की. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग
मृतक व्यक्ति के परिजन शोभन पासवान ने बताया कि गांव के सरकारी जमीन पर पासवान टोला के कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं. लेकिन गांव के मुखिया अरुण झा और अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा था. बुधवार को मुखिया और उसके समर्थकों ने दिवार खड़ा कर दिया. विरोध करने पर मुखिया और उसके 50-60 समर्थकों ने पासवान टोले में घुसकर घरों और वहां रखी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर दिया. साथ ही गोली भी चलाई. इसी हमले में ललन के सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

गांव में पुलिस कर रही है कैंप

इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 लोग घायल हैं. हमलावरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

मधुबनी: जिले के नगर थाना क्षेत्र में सुंदरपुर भिट्ठी गांव के वार्ड नंबर-4 में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 3 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान गांव के ही ललन पासवान के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि गांव के सरकारी जमीन पर गांव के मुखिया और समर्थकों ने दिवार खड़ा कर दिया. जिससे लोगों को परेशानी होने लगी तो विवाद हो गया. जिसके वाद बुधवार को मुखिया और उसके समर्थकों ने फायरिंग की. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग
मृतक व्यक्ति के परिजन शोभन पासवान ने बताया कि गांव के सरकारी जमीन पर पासवान टोला के कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं. लेकिन गांव के मुखिया अरुण झा और अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा था. बुधवार को मुखिया और उसके समर्थकों ने दिवार खड़ा कर दिया. विरोध करने पर मुखिया और उसके 50-60 समर्थकों ने पासवान टोले में घुसकर घरों और वहां रखी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर दिया. साथ ही गोली भी चलाई. इसी हमले में ललन के सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

गांव में पुलिस कर रही है कैंप

इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 लोग घायल हैं. हमलावरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.