मधुबनी: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के लिए पहले चरण के मतदान के बाद रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार विजेताओं की लिस्ट में महिलाओं का दबदवा साफ तौर पर देखने को मिला. मधुबनी के फुलपरास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर धर्मेंद्र साह को जीत मिली है. मधुबनी के घोघरडीहा नगर पंचायत का फाइनल रिजल्ट सभी के सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ें- Nagar Naikay Result: भागलपुर में मुख्य पार्षद के 54 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
नगर निकाय चुनाव रिजल्ट जारी: मधुबनी के घोघरडीहा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में उमेश राम उर्फ हीरा जी 361 वोटों के साथ विजेता रहे और चंद्रभूषण पांडे उप विजेता रहे. वार्ड संख्या 2 में सविता देवी विजेता और सोमनी देवी उपविजेता, वार्ड संख्या 3 में सुनीता देवी विजेता और भावना कुमारी उपविजेता, वार्ड संख्या 4 में उर्मिला देवी विजेता और रौशन खातून उपविजेता. वार्ड संख्या 5 से आरती देवी विजेता और श्याम कुमारी उपविजेता. वार्ड संख्या 6 से फूल कुमारी विजेता और प्रवीण कुमार भारती उपविजेता.
कई प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत: मुख्य पार्षद पद पर अनिल कुमार मंडल ने 1489 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं प्रमोद कुमार यादव उपविजेता रहे. उप मुख्य पार्षद पर महिला उम्मीदवार प्रमिला देवी ने जीत हासिल की है तो उपविजेता विभा झा रही. वार्ड संख्या 7 से रामसेवक राम विजेता और संगीता देवी उपविजेता, वार्ड संख्या 8 से लक्ष्मण झा विजेता और ध्रुव कुमार झा उपविजेता.
वार्ड संख्या 9 से अरुण कुमार झा विजेता और कुमार निशांत उपविजेता, वार्ड संख्या 10 से सोनी झा विजेता रही. वार्ड संख्या 11 से राकेश कुमार पासवान विजेता रहे तो वहीं परमेश्वर पासवान उपविजेता.
ये भी पढ़ें- छपरा में निकाय चुनाव परिणाम घोषित, जानें किसके सिर पर सजा ताज