मधुबनी: सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी मधुबनी के सहारघाट में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे. लेकिन उनके साथ तेजस्वी यादव नहीं आये. सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज पूरे देश में दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई चल रही है. एक तरफ हमारे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं, जो गरीबों के हित की बात सोचतें हैं तो दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी है. ये लोग पूंजीपतियों की जेब भरने में लगे हुए है.
मुकेश सहनी ने कहा कि हम मिथिला के विकास पर सोचते हैं. अगर मौका मिला तो मिथिला के विकास पर काम करूंगा. हमारी लड़ाई गरीबों की लड़ाई है. इसलिये सभी एकजुटता के साथ ई. बद्री पूर्वे के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें.
तेजस्वी यादव के इंतजार में रुके रहे लोग
बता दें कि साहरघाट में महागठबंधन प्रत्याशी ई. बद्री पूर्वे के समर्थन में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभा के संबोधित करने आने वाले थे. लेकिन लोग करीब 4 घंटे तक आसमान की तरफ टुकटुकी लगाकर देखते रहे. बाद में मंच से उनके नहीं आने की घोषणा होते ही लोग मायूस होकर वापस अपने घर की ओर चले गये.
महागठबंधन के कई नेताओं ने सभा को किया सम्बोधित
इस दौरान विधायक समीर महासेठ, सीताराम यादव, डा. फैयाज अहमद, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सितलाम्बर झा, आरजेडी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. बीके यादव, रालोसपा के दिगम्बर महतो, आदि ने सभा को सम्बोधित किया.