मधुबनीः जिले में दुर्गापूजा को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. इसमें सदर डीएसपी कामिनी वाला और नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के अलावा नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में दुर्गापूजा में शांति, भाईचारा और सौहार्द बना रहे, इस बात पर चर्चा की गई.
'सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी'
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए हर एक अहम बिंदु पर चर्चा की गई. दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण पूजा होने के लिये कृतसंकल्पित हैं. जो भी अशांति फैलाने का काम करेगा, उसपर कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कही. इसी दौरान बैठक में मौजूद पूजा पंडालों के पदाधिकारियों ने प्रशासन के सामने कुछ समस्याएं रखीं. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने त्वरित रूप से निदान करने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
'शराब तस्करों पर विशेष नजर'
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान शराबियों और शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पर्व पर अशांति फैलाने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है.