मधुबनी: राज्य में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला अभी तक जारी है. अब तक लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार आ चुके हैं. इस क्रम में शनिवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 530 से अधिक प्रवासी मजदूर मधुबनी पहुंचे.
सभी की हुई जांच
स्टेशन पर सभी प्रवासी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद उन्हें बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड में भेज दिया गया. फिर पंजीकरण के बाद रेड जोन से आये यात्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. जबकि अन्य क्षेत्रों से आनेवाले प्रवासियों को शपथ पत्र भरवाकर होम क्वॉरेंटाइन का ादेश दिया गया. इसके साथ ही अन्य जिलों के प्रवासियों को पहले की भांति ही भेजने की कार्रवाई की गयी.
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 192
गौरतलब है कि अब जिले में अब मरीजों की संख्या अब बढ़कर 192 हो गई है. वहीं, स्वस्थ होकर 67 मरीज घर लौट गए हैं. डीेएम ने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 125 रह गई है. वहीं, अब तक कुल 2,021 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 1,667 केस नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 192 केस पॉजिटिव पाए गए है, जबकि 162 की रिपोर्ट पेंडिंग है.