मधुबनी: बाजार में कॉस्मेटिक सामानों में काफी समय से फर्जिवाड़ा देखा जा रहा है. बाजार में असली कॉस्मेटिक सामानों से अधिक नकली सामान देखे जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि कौन असली सामान है और कौन नकली. इस दौरान पुलिस ने जिले से एक नकली कॉस्मेटिक सामानों की फैक्ट्री का भांडाफोर किया है.
बनाया जा रहा था नकली गुलाबजल
दरअसल मामला जिले के शास्त्री चौक का है. यहां पुलिस ने डाबर कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार के शिकायत पर नकली फैक्ट्री का भांडाफोर किया. इस दौरन पुलिस ने कंपनी जांच प्रतिनिधि के साथ कमलेश कुमार साह के घर छापेमारी की, जिसमें 704 खाली बोतल सहित दस हजार स्टीकर और लगभग 5 लाख के नकली गुलाबजल के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायायिक में जेल भेज दिया.
चापाकल के पानी से बनाया जा रहा था गुलाबजल
पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापा मारकर सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में नकली गुलाब जल चापाकल के पानी से बनाया जा रहा था. चापाकल के पानी में गुलाबजल मिलाकर इसे तैयार किया जाता था. वहीं, इसपर बोतल में भरकर इसपर नकली रैपर लगाकर बाजार में भेजा जाता था.
बाजार में बढ़ी मांग
गौरतलब है कि कॉस्मेटिक समानों की मांग इन दिनों बाजार काफी तेज हो गया है. जिसको लेकर बाजार में कॉस्मेटिक सामानों में काफी समय से फर्जिवाड़ा देखा जा रहा है. पुलिस आए दिन नकली कंपनी का भांडाफोर करती है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नकली सामान बनाने वालों के हौसले बुलंद है और इस तरह के काम को अंजाम दे रहे हैं.