ETV Bharat / state

मधुबनी: बेनीपट्टी के पास दो जगहों पर टूटा बांध, दूसरे इलाकों से टूटा संपर्क - महाराज जी बांध

बाढ़ के कारण कई गांव के लोगों का मुख्यालय और मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका है. वहीं, रानीपुर में दो जगहों पर क्रमशः 10 और 15 फुट की दूरी में महाराजी बांध टूट चुका है. बसैठ से एक किमी पूर्व मदरसा के पास बांध टूट चुका है. साथ ही नजरा में दो जगहों पर महाराजी बांध टूट गया है.

बिहार में बाढ़
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 9:21 AM IST

मधुबनी: राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में है. 25 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, 65 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिले में बेनीपट्टी के पास महाराजी बांध 10 से 15 फुट की दूरी पर दो जगहों से टूट गया है. जिससे गांवों में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गयी है. जिन-जिन जगहों पर बांध टूट गये हैं. उसके आस पास के गांव और टोले टापू में बदल गये हैं.

etv bharat
जिले में बाढ़ से भयावह हालात

बाढ़ के कारण कई गांव के लोगों का मुख्यालय और मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका है. हजारों परिवारों को भोजन और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बाढ़ से घिरे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बाढ़ के कारण कई परिवार बेघर हो चुके हैं. करीब दो सौ से अधिक परिवार विस्थापित होकर आस-पास के विद्यालय भवन, स्टेट हाईवे और उंचे स्थानों पर शरण लिये हैं. उनलोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. बाढ़ से प्रभावित लोग मदद की आस में हैं.

जिले में बाढ़ से भयावह हालात

जिले में कहां-कहां टूटा है बांध
जिले में बहने वाली नदियों पर बने बांध कई जगहों पर टूट चुके हैं. इसमें रानीपुर गांव के पास दो जगहों पर क्रमशः 10 और 15 फुट की दूरी में महाराजी बांध टूट चुका है. बसैठ गांव से एक किमी पूरब मदरसा के पास बांध टूट चुका है. नजरा के पास भी दो जगहों पर महाराजी बांध टूट गया है. वहीं, 2017 में आये बाढ़ में जब बांध टूटा था इस बार भी उसी जगह पर फिर से बांध टूट गया है. यादव टोल के पास 15 से 20 फुट की दूरी पर दो जगहों पर बांध टूटा गया है. साथ हीं, अधवारा समूह की नदी का शिवनगर गांव के पास बांध टूट गया है.

मधुबनी: राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में है. 25 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, 65 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिले में बेनीपट्टी के पास महाराजी बांध 10 से 15 फुट की दूरी पर दो जगहों से टूट गया है. जिससे गांवों में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गयी है. जिन-जिन जगहों पर बांध टूट गये हैं. उसके आस पास के गांव और टोले टापू में बदल गये हैं.

etv bharat
जिले में बाढ़ से भयावह हालात

बाढ़ के कारण कई गांव के लोगों का मुख्यालय और मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका है. हजारों परिवारों को भोजन और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बाढ़ से घिरे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बाढ़ के कारण कई परिवार बेघर हो चुके हैं. करीब दो सौ से अधिक परिवार विस्थापित होकर आस-पास के विद्यालय भवन, स्टेट हाईवे और उंचे स्थानों पर शरण लिये हैं. उनलोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. बाढ़ से प्रभावित लोग मदद की आस में हैं.

जिले में बाढ़ से भयावह हालात

जिले में कहां-कहां टूटा है बांध
जिले में बहने वाली नदियों पर बने बांध कई जगहों पर टूट चुके हैं. इसमें रानीपुर गांव के पास दो जगहों पर क्रमशः 10 और 15 फुट की दूरी में महाराजी बांध टूट चुका है. बसैठ गांव से एक किमी पूरब मदरसा के पास बांध टूट चुका है. नजरा के पास भी दो जगहों पर महाराजी बांध टूट गया है. वहीं, 2017 में आये बाढ़ में जब बांध टूटा था इस बार भी उसी जगह पर फिर से बांध टूट गया है. यादव टोल के पास 15 से 20 फुट की दूरी पर दो जगहों पर बांध टूटा गया है. साथ हीं, अधवारा समूह की नदी का शिवनगर गांव के पास बांध टूट गया है.

Intro:Body:मधुबनी
बेनीपट्टी के महाराजजी बाँध टूट गया जिससे गांवों में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गयी हैं। जिन-जिन जगहों पर बांध टूट गया उसके आस पास के गांव व टोले टापू में तब्दील हो चूके हैं। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और हजारों परिवार बेघर हो चूके हैं। करीब दो सौ से अधिक परिवार विस्थापित होकर आस-पास के विद्यालय भवन, स्टेट हाईवे और उचें स्थानों पर शरण ले रखे हैं। आधे दर्जन गांव के लोगों का मुख्यालय और मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका हैं। हजारों परिवारों को तत्काल भोजन पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। साथ ही विशनपुर गांव भी बाढ़ के पानी से लबालब हैं। लोगों को घर से चौक तक आने के लिये मार्ग तक नहीं मिल रहा हैं। 10 से 15 फुट की दूरी में महाराजी बांध टूट गया। रानीपुर में दो जगहों पर क्रमशः 10 और 15 फुट की दूरी में महाराजी बांध टूट चुका हैं। बसैठ से एक किमी पूरब असलम चौक से रानीपुर गांव तक जाने वाली बांध मदरसा के पास टूट चुका हैं। नजरा में दो जगह महाराजी बांध टूट गया हैं। एक 2017 में टूटे हुए स्थान पर 10-15 फुट की दूरी में और दूसरा यादव टोल के पास 15 से 20 फुट की दूरी में टूटा हैं। वहीं अधवारा समूह की नदी के शिवनगर गांव की बांध टूट गया। गांगुली गांव में भी रिंग बांध टूटने से गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका हैं।
अरविंद कुमार, मधुबनीConclusion:
Last Updated : Jul 17, 2019, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.