मधुबनीः पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के आरोप में दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जासूसों के मोबाइल से भारतीय सेना की इमारतों, वाहनों तथा नक्शों आदि की फोटो मिली हैं, जो पाकिस्तान भेजी गई थीं. इनमें से एक युवक मोहम्मद शमशाद मधुबनी जिले के भेजा गांव का निवासी (Madhubani Youth ISI Agent Arrested By Punjab Police ) है. पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं इस बारे में मधुबनी पुलिस को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें- राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया
बिहार में आईबी और स्पेशल विंग अलर्ट मोड मेंः घटना की जानकारी मिलते ही राज्य में बिहार पुलिस, आईबी और स्पेशल विंग के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. उम्मीद जतायी जा रही है की जल्द ही पुलिस मोहम्मद शमशाद के घर और अन्य जगहों पर छापा मारेगी. पंजाब पुलिस के अनुसार शमशाद 20 वर्षों से अमृतसर में रहता है और अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने नींबू पानी की दुकान करता है. उसी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करता था.
पंजाब पुलिस बिहार कनेक्शन तलाश रहीः बता दें मधुबनी निवासी मोहम्मद शमशाद की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस जांच कर रही है शमशाद के साथ बिहार से कोई और युवक तो टीम में नहीं है. पंजाब पुलिस गिरफ्तार दोनों आईएसआई एजेंटों के कॉल डिटेल और अन्य जानकारियों को खंगाल रही है. इसके आधार पर नेटवर्क कहां तक और कितना फैला है, इसकी जानकारी मिलेगी. वहीं मधुबनी पुलिस के पास मोहम्मद शमशाद के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
शमशाद लंबे समया से पंजाब में रह रहा थाः बता दें कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के आरोप में दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. इनमें जाफिर रियाज मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा था. जबकि दूसरा साथी मोहम्मद शमशाद अजनाला रोड स्थित मीरांकोट चौक में रहता था. वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का वासी है. लंबे समय से पंजाब में रह रहा था. खुफिया एजेंसियों के अधिकारी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है.
पंजाब स्पेशल विंग ने जारी किया आधिकारिक बयानः एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर ने जफर रियाज और उसके सहयोगी मोहम्मद शमशाद को अमृतसर से गिरफ्तार किया. बयान में कहा गया है कि रियाज कोलकाता का निवासी है जबकि शमशाद बिहार का रहने वाला है.
जाफिर रियाज ने पाकिस्तान में की है शादीः स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को बुधवार को अमृतसर से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने दोनों के मोबाइल कब्जे में ले लिया है. जांच के दौरान सामने आया कि जाफिर रियाज 2005 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने लाहौर के मॉडल टाउन की राबिया के साथ शादी कर ली. इस दौरान वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंट अवैश के संपर्क में आया तो जिसने उसे भारत की जानकारियां देने की बात कहते हुए बड़ी रकम का लालच दिया. इसके बाद वह कोलकाता आ गया. इस बीच उसका ससुर शेर जहांगीर अहमद उसे पाकिस्तान में आकर रहने को कहता रहा, लेकिन वह नहीं गया.
पैसे के लालच में शमशाद बना आईएसआई एजेंटः अधिकारियों को यह भी पता चला कि 2012 में जाफिर रियाज का कोलकाता में एक्सीडेंट हो गया और उसकी आर्थिक हालत खस्ता हो गई थी. ससुरालियों के आग्रह पर वह पाकिस्तान चला गया. हालांकि इलाज के लिए बार-बार अमृतसर आता-जाता रहा. इस दौरान उसने अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने नींबू पानी बेचने वाले बिहार के जिला मधुबनी के निवासी मोहम्मद शमशाद को अपने साथ मिला लिया. यह भी पता चला कि जाफिर ने मोहम्मद शमशाद को पाकिस्तान के एजेंट अवैश से भी मिलवाया. शमशाद ने उसे बताया कि वह पिछले 20 सालों से अमृतसर में रह रहा है. अवैश ने उसे पैसे का लालच दिया तो उसने एयरफोर्स स्टेशन तथा कैंट एरिया की फोटो मोबाइल से खींचकर उसे भेज दीं.
पढ़ें- गुजरात : एनआईए ने पकड़ा आईएसआई एजेंट, यूपी से जुड़ें है तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP